बनादाग रेलवे साइडिंग बना रणक्षेत्र, आधा दर्जन घायल
क्या कहा विधायक ने
विधायक लातेहार बैद्यनाथ राम ने कहा कि राज्य सरकार किसानों को समृद्ध बनाने को लेकर कृतसंकल्पित है. महिला समूह के सदस्य सरकार द्वारा दिये गये ट्रैक्टर और क़ृषि यंत्रों का उपयोग कर क़ृषि पैदावार बढ़ाएं. उन्होंने कहा कि आधुनिक यंत्रों के उपयोग से लागत में कमी आती है और कृषि कार्य में मुनाफा बढ़ता है. उन्होंने लातेहार जिला के किसानों से दलहान, तिलहन, सब्जी इत्यादि की खेती कर अपनी आर्थिक स्थिति बेहतर करने की बात कही. कार्यक्रम के दौरान जिला कृषि पदाधिकारी राम शंकर प्रसाद ने केन्द्र और राज्य सरकार से संचालित योजनाओं की जानकारी दी. मौके पर उप विकास आयुक्त सुरेन्द्र कुमार वर्मा, जिप सदस्य विनोद उरांव समेत किसान मौजूद थे. इसे भी पढ़ें- मानव">https://lagatar.in/police-action-against-human-trafficking-13-including-9-minors-were-rescued-6-arrested/">मानवतस्करी के खिलाफ पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 9 नाबालिग समेत 13 को किया रेस्क्यू, 6 गिरफ्तार
इन महिला समूह को मिले मिनी ट्रैक्टर और अन्य कृषि यंत्र
- सरना आजीविका सखी मंडल, इटके
- सपना दल स्वयं सहायता समूह, बिश्रामपुर
- जय सरना आजीविका सखी मंडल, पुकचु
- कमलारमहिला कल्याण समूह, झाबर.
- सुहानी आजीविका सखी मंडल, ओकया.
- गुलाब आजीविका सखी मंडल, सासंग.
- गुलाब आजीविका महिला सखी मंडल, लात.
- ज्योति स्वयं सहायता समूह,कुरोखुर्द.
- जामुन आजीविका महिला एसएचजी, गुरगूटोली.
Leave a Comment