Search

थोक कपड़ा व्यापारियों के लिए रांची में लगा ट्रेड लाइसेंस कैंप

 Ranchi :  झारखंड थोक वस्त्र विक्रेता संघ के कार्यालय में आज एक कैंप लगाया गया. एक ही जगह... सारा काम की सोच को लेकर रांची नगर निगम के सहयोग से कैंप लगाया गया. कैंप में व्यापारियों ने अपने ट्रेड लाइसेंस का नवीकरण करवाया.  कई व्यापारियों ने नया लाइसेंस बनवाने के लिए आवेदन भी दिया.

 

 कैंप में रांची नगर निगम के टैक्स कलेक्टर उदय कुमार और विनय कुमार  मौजूद थे,  उनके साथ आयी  निगम की टीम ने सभी काम तेजी और आसानी से निपटाये

 

संघ के मानद सचिव हैप्पी किंगर ने बताया कि व्यापारी भाइयों की मांग थी कि भाग-दौड़ न करनी पड़े, तो हमने सोचा कैंप यहीं लगा देते हैं.  आज 25 से ज़्यादा सदस्यों ने इसका फायदा उठाया. कैंप में संघ के अध्यक्ष उमाशंकर कनोड़िया, उपाध्यक्ष महेश बजाज, कोषाध्यक्ष सौरव कटारुका, पूर्व सचिव प्रमोद सारस्वत और अमर चंद बेगानी समेत कई सदस्य मौजूद रहे.

 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp