Dhanbad : ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन पर रोक लगाने के लिए ट्रैफिक पुलिस ने बुधवार को धनबाद शहर में व्यापक अभियान चलाया. काला शीशा हटाओ अभियान के तहत रणधीर वर्मा चौक पर वाहनों की सघन जांच की गई. इस दौरान कई चारपहिया वाहनों से काला शीशा उतरवाया गया और नियम तोड़ने वालों से जुर्माना भी वसूला गया.
ट्रैफिक पुलिस ने यह साफ कर दिया कि नियमों के मामले में किसी तरह की रियायत नहीं दी जाएगी. यहां तक कि झामुमो के एक वरीय नेता का पुत्र भी इस अभियान की जद में आ गया और उसे चालान भरना पड़ा. इससे यह संदेश गया कि कानून सबके लिए समान है.
ट्रैफिक इंस्पेक्टर लव कुमार ने बताया कि एसएसपी के आदेश पर यह अभियान लगातार चलाया जा रहा है. इसके तहत केवल ब्लैक फिल्म ही नहीं, बल्कि अन्य ट्रैफिक नियमों का भी सख्ती से पालन कराया जा रहा है. सीट बेल्ट, डिजाइनर नंबर प्लेट व दोपहिया वाहनों पर डबल हेलमेट की जांच भी प्राथमिकता से की जा रही है. अभियान आगे भी जारी रहेगा नियम तोड़ने वालों को बख्शा नहीं जाएगा.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
Leave a Comment