की बात : पीएम ने कहा, अमृत सरोवर अभियान जन आंदोलन है, डीडी धारावाहिक स्वराज का जिक्र किया)
बाढ़ के कारण लोगों का जीवन अस्त-व्यस्त
पाकिस्तान के कम से कम 110 जिले बाढ़ की चपेट में हैं. जिनमें से 72 जिलों को आपदा प्रभावित घोषित कर दिया गया है. बाढ़ के कारण पाकिस्तान में करीब 149 पुल ढह गये हैं. वहीं 3,451.5 किलोमीटर लंबी सड़क क्षतिग्रस्त हो गयी है. जबकि 170 दुकानें बर्बाद हो गई हैं. इसके अलावा नौ लाख से ज्यादा घर आंशिक रूप से या पूरी तरह से नष्ट हो गये हैं. इतना ही नहीं करीब बाढ़ के कारण 7 लाख पशुओं की जान चली गयी है. इसे भी पढ़ें : मुख्यमंत्री">https://lagatar.in/cm-should-resign-and-work-to-rectify-his-own-mistake-shankar-agarwal/">मुख्यमंत्रीको इस्तीफा देकर खुद की गलती को सुधारने का काम करना चाहिए : शंकर अग्रवाल
देश में राष्ट्रीय आपातकाल घोषित
बता दें कि पाकिस्तान एक दशक बाद भीषण प्राकृतिक आपदा से जूझ रहा है. इस आपदा ने लाखों लोगों के जन-जीवन को अस्त व्यस्त कर दिया है. राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के आकंड़ों के अनुसार, 14 जून से अब तक 1,033 लोग मर गये हैं. जबकि 1,527 लोग घायल हुए हैं. भारी बारिश और बाढ़ के कारण देश के हालात खराब हो गये हैं. जिसके बाद यहां राष्ट्रीय आपातकाल की घोषणा कर दी गयी है. इसे भी पढ़ें : अक्षय">https://lagatar.in/bjp-leaders-eyes-on-akshay-kumars-film-ram-setu-subramanian-swamy-sent-legal-notice/">अक्षयकुमार की फिल्म राम सेतु पर भाजपा नेता की टेढ़ी नजर, सुब्रमण्यन स्वामी ने भेजा लीगल नोटिस
इस साल औसत से 190.07 फीसदी अधिक हुई बारिश
एनडीएमए के आंकड़ों के अनुसार, पाकिस्तान में इस साल 388.7 मिमी बारिश हुई है. जो औसत से 190.07 फीसदी अधिक है. वहीं 25 अगस्त तक बलूचिस्तान, सिंध और पंजाब के कुछ हिस्सों में 375.4 मिमी बारिश दर्ज की गयी. बलूचिस्तान में 30 साल की औसत बारिश का पांच गुना और सिंध में 5.7 गुना बारिश हुई है. इसे भी पढ़ें : शराब">https://lagatar.in/bad-news-for-wine-drinkers-many-brands-of-whiskey-closed-there-may-be-a-shortage/">शराबपीने वालों के लिए बुरी खबर, Whisky के कई ब्रांड्स की ब्रिकी बंद, हो सकती है किल्लत [wpse_comments_template]

Leave a Comment