Jamshedpur : उत्तर बिहार जाने वाले लोगों के लिए आज से टाटा से कटिहार के लिए सीधी ट्रेन सेवा शुरू की जा रही है. रेल मंत्रालय ने सीधी रेल सेवा की मंजूरी प्रदान कर दी है. बुधवार की रात 9.15 बजे सांसद विद्युतवरण महतो उक्त ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे. इस ट्रेन का नंबर वर्तमान में 08141 और 08142 होगा. बाद में इस ट्रेन को स्थायी नंबर 18181 और 18182 से चलाया जाएगा. उल्लेखनीय है कि इससे पूर्व कटिहार के लिए एक लिंक ट्रेन टाटा-छपरा के साथ जाती थी. इस लिंक ट्रेन में कम कोच रहने के कारण बड़ी संख्या में कटिहार के रास्ते उत्तर बिहार जाने वाले लोग वंचित रह जाते थे. इस लिंक ट्रेन के कारण बरौनी में अक्सर विलंब हो जाता था. इस सीधी रेल सेवा के शुरू होने से जहां झारखंड से उत्तर बिहार सीधे जुड़ गया है.
इसे भी पढ़ें : किरिबुरु : झामुमो ने नोवामुंडी व बराईबुरु में टीएसएलपीएल खदान का गेट सुबह छह बजे से किया जाम
दूसरी ओर, बड़ी संख्या में यात्री इससे लाभान्वित होंगे. जमशेदपुर के सांसद विद्युतवरण महतो इस ट्रेन को शुरू करने के लिए लंबे समय से प्रयासरत थे. इसके लिए उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव सहित दक्षिण पूर्व रेलवे के महाप्रबंधक और चक्रधरपुर डिवीजन के मंडल रेल प्रबंधक सहित सभी पदाधिकारियों से पत्राचार और मुलाकात कर सेवा बहाल करने की मांग की थी. आज उक्त मांग पूरी होने पर सांसद ने सभी का आभार व्यक्त किया. उन्होंने आशा व्यक्त की कि आने वाले समय में जमशेदपुर को और भी नई ट्रेनों की सौगात मिलेगी.
[wpse_comments_template]