Search

गौतम बुद्ध बीएड कॉलेज के प्रशिक्षुओं ने निकाली नशामुक्त दीपयात्रा

Hazaribagh : गौतम बुद्ध शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय, मुकुंदगंज हजारीबाग की एनएसएस इकाई की ओर से नशामुक्त दीपयात्रा निकाली गई. व्याख्याताओं एवं बीएड तथा डीएलएड के प्रशिक्षुओं ने मतदाता जागरुकता दिवस के मौके पर नशामुक्त दीपयात्रा निकालकर नशा से दूर रहने का संदेश दिया. सभी लोगों ने हजारीबाग झील परिसर में स्थित स्वर्ण जयंती पार्क के मुख्य द्वार के पास से नशामुक्त दीप यात्रा निकाली. लोगों को नशा से मुक्त रहने की अपील की गई. इसमें प्राचार्य डॉ अरविंद कुमार, एनएसएस प्रभारी, एसएस मैती, पुष्पा कुमारी, गुलशन कुमार, दीपमाला, जगेश्वर रजक, दशरथ कुमार, नंदकिशोर कुमार समेत कई लोग शामिल थे. इसे भी पढ़ें: दुमका">https://lagatar.in/cm-hemant-gave-many-gifts-to-dumka-said-officers-should-put-the-schemes-on-the-ground-in-time/">दुमका

को सीएम हेमंत ने दी कई सौगातें, बोले- योजनाओं को ससमय धरातल पर उतारें अधिकारी
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp