Search

मास्टर ट्रेनर का प्रशिक्षणः युवा मतदाताओं को जागरुक करने की तैयारी कर रहा निर्वाचन आयोग

Ranchi: शहरी क्षेत्र के युवाओं में चुनावी भागीदारी की उदासीनता को समाप्त करने के उद्देश्य से मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा प्रशिक्षण की शुरुआत की गयी. पांच दिनों तक चलने वाले जिला स्तरीय मास्टर ट्रेनर के प्रशिक्षण में साहिबगंज, पाकुड़, दुमका, जामताड़ा, देवघर, गोड्डा, कोडरमा, हजारीबाग, रामगढ़, चतरा और गिरिडीह के मास्टर ट्रेनर शामिल हुए. गौरतलब है कि 20 सितंबर से 24 सितंबर तक चलने वाले इस पांच दिवसीय प्रशिक्षण में लगभग 600 पदाधिकारियों एवं कर्मियों को प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा. प्रशिक्षण में मास्टर ट्रेनर को मतदाता जागरूकता फोरम, निर्वाचन साक्षरता क्लब, राष्ट्रीय मतदाता सेवा पोर्टल, वोटर हेल्प लाइन ऐप, 1950(प्रपत्र 6,6B,7 और 8) की जानकारी दी गयी. इसे पढ़ें-राज्य">https://lagatar.in/taking-the-state-out-of-the-entanglement-of-problems-giving-momentum-to-development-hemant-soren/">राज्य

को समस्याओं की उलझन से निकाल कर दे रहे हैं विकास को गति : हेमंत सोरेन

युवा और शहरी क्षेत्र के मतदाताओं को जागरुक करने की तैयारी

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के रवि कुमार ने कहा कि विगत निर्वाचनों में एवं निर्वाचन संबंधित गतिविधियों में शहरी क्षेत्रों के मतदाताओं तथा युवाओं की सहभागिता अपेक्षाकृत कम दर्ज हो पा रही है. जागरुकता के लिए विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन आवश्यक है. शहरी क्षेत्र के मतदाताओं तक निर्वाचन तंत्र की उपलब्धता को विभिन्न माध्यमों से सुलभ बना कर इस बाधा को दूर किया जा सकता है. कॉलेजों में स्पेशल कैम्प 2 के बच्चों के लिए संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम (SSR) 2023 के तहत करने को कहा. ताकि कैम्प के माध्यम से बच्चों में वोटर हेल्पलाइन ऐप कि जानकारी पहुंच सके. इसे भी पढ़ें-नये">https://lagatar.in/advocates-association-soft-on-the-issue-of-chamber-in-the-new-high-court-building-currently-the-status-of-wait-and-watch/">नये

हाईकोर्ट भवन में चेंबर के मुद्दे पर एडवोकेट एसोसिएशन नरम, फिलहाल वेट एंड वॉच की स्थिति

प्रशिक्षण के दौरान मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने इन बिन्दुओं पर दी जानकारी

-16 से 18 एवं इससे अधिक आयुवर्ग के युवाओं के लिए सभी संबंधित विद्यालय एवं कॉलेजों में युवा मतदाता एवं भविष्य के मतदाता हेतु निर्वाचन साक्षरता क्लब की स्थापना. -वोटर अवेयरनेस फोरम की स्थापना. -सभी निर्वाचन साक्षरता कल्ब एवं वोटर अवेयरनेस फोरम -भविष्य के मतदाताओं एवं युवा मतदाताओं के लिए गठित किये जा रहे निर्वाचन साक्षरता क्लब -नव गठित विभिन्न निर्वाचन साक्षरता क्लब में निर्वाचन जागरुकता हेतु विभिन्न गतिविधियो का आयोजन. [wpse_comments_template]        

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp