Arun Kumar Garhwa: पंचायत चुनाव को लेकर जिला प्रशासन की तैयारी जोरों पर है. इसके लिए अधिकारी व्यवस्था बेहतर करने में लगे हैं. मतदान प्रक्रिया समय पर और नियम के तहत हो, इसके लिए पीठासीन पदाधिकारियों के लिए ट्रेनिंग प्रोग्राम किये जा रहे हैं. गुरुवार को नोडल पदाधिकारी प्रशिक्षण कोषांग सह अनुमंडल पदाधिकारी बंशीधर नगर आलोक कुमार ने प्रशिक्षण कार्यक्रम की जानकारी दी. एसडीओ ने कहा कि सभी पीठासीन पदाधिकारी, प्रथम, द्वितीय और तृतीय मतदान अधिकारियों का प्रशिक्षण 2 से 4 मई तक किया गया. ट्रेनिंग राजकीय कृत गोविंद प्लस टू उच्च विद्यालय गढ़वा में हुआ. प्रशिक्षण कार्यक्रम में अनुपस्थित पीठासीन पदाधिकारी, प्रथम, द्वितीय और तृतीय मतदान अधिकारियों के लिए फिर ट्रेनिंग प्रोग्राम रखा गया है. उन्हें 7 मई को जिला परिषद गढ़वा के सभागार में प्रशिक्षण दिया जाएगा. इसे भी पढ़ें- भारत">https://lagatar.in/pm-modi-reached-pmo-directly-from-airport-as-soon-as-he-returned-to-india-will-hold-many-meetings-on-summer/">भारत
लौटते ही एयरपोर्ट से सीधे PMO पहुंचे पीएम मोदी, गर्मी पर की बैठकें बता दें कि गढ़वा में कई चरणों में पंचायत चुनाव होना है. चौथे चरण के लिए गढ़वा अनुमंडल के अंतर्गत कांडी, बरडीहा, मझिआंव, मेराल, गढ़वा, डंडा और डंडई प्रखंड में चुनाव होगा. इसमें वार्ड सदस्य, मुखिया, पंचायत समिति सदस्य और जिला परिषद सदस्य के पदों के लिए चुनाव होगा. चौथे चरण के लिए नामांकन पत्र की बिक्री भी एक सप्ताह पहले शुरू हो चुकी है. इसके लिए प्रखंड से लेकर अंचल कार्यालयों में प्रत्याशी पहुंचकर नामांकन पत्र खरीद रहे हैं. इस चरण के लिए नामांकन पत्र छह मई तक जमा करना है. इसे भी पढ़ें- फ्रांस">https://lagatar.in/modi-reaches-france-will-have-bilateral-talks-with-president-macron-then-will-go-to-nepal-on-16th/">फ्रांस
पहुंचे मोदी, राष्ट्रपति मैक्रों से द्विपक्षीय बात, फिर 16 को जायेंगे नेपाल [wpse_comments_template]
अनुपस्थित रहे मतदान अधिकारियों को 7 मई को दी जाएगी ट्रेनिंग : अनुमंडल पदाधिकारी

Leave a Comment