Ranchi : डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. अंजनी कुमार मिश्रा ने आज एक बैठक की. जिसमें विश्वविद्यालय के सभी संकायों के डीन, विभागाध्यक्ष, समन्वयक और निदेशक उपस्थित रहे. बैठक का उद्देश्य विश्वविद्यालय के अकादमिक एवं प्रशासनिक मुद्दों पर विचार-विमर्श और भावी योजनाओं पर मंथन करना था.बैठक में विश्वविद्यालय के डीएसडब्ल्यू डॉ. सर्वोत्तम कुमार, कुलसचिव डॉ. धनंजय द्विवेदी, तथा सभी संकायों के डीन, विभागाध्यक्ष, समन्वयक और निदेशक उपस्थित थे.बैठक में कुलपति ने स्पष्ट कहा कि विश्वविद्यालय की सर्वोच्च प्राथमिकता नामांकन प्रक्रिया में पारदर्शिता, समय पर परीक्षा का संचालन और अनुशासित शिक्षण वातावरण सुनिश्चित करना है. उन्होंने कहा कि योग्य छात्रों को दाखिला देना ही भविष्य की अनेकों समस्याओं को स्वतः हल कर सकता है.
बैठक में आगामी सत्र के लिए नई शिक्षा नीति (NEP) के तहत पाठ्यक्रमों की रूपरेखा, नए पाठ्यक्रमों की शुरुआत, बोर्ड ऑफ स्टडीज, सामाजिक जागरूकता और भारतीय ज्ञान प्रणाली को पाठ्यक्रम में अनिवार्य रूप से शामिल करने पर विशेष चर्चा हुई. साथ ही नामांकन प्रक्रिया और परीक्षा संचालन से जुड़े मुद्दों पर भी विचार किया गया.कुलपति ने अपने संबोधन में कहा कि इन सभी विषयों पर क्रियान्वयन की प्रक्रिया शीघ्र शुरू की जाएगी. उन्होंने यह भी बताया कि विश्वविद्यालय उन छात्रों के लिए विशेष परीक्षा आयोजित करेगा, जो स्नातक स्तर पर NEP से पूर्व के सत्रों से संबंधित हैं.
कुलपति ने स्पष्ट किया कि विश्वविद्यालय का उद्देश्य केवल बड़े-बड़े लक्ष्य घोषित करना नहीं है, बल्कि विद्यार्थियों के लिए तत्काल जरूरी अकादमिक और प्रशासनिक प्राथमिकताओं को पूरा करना है. विश्वविद्यालय जल्द ही स्नातक में प्रवेश प्रक्रिया पूरी कर नए सत्र की कक्षाएं आगामी माह से नियमित रूप से प्रारंभ करेगा.बैठक के बाद कुलपति प्रो. मिश्रा ने विश्वविद्यालय के परीक्षा विभाग का निरीक्षण भी किया और 26 जुलाई से प्रस्तावित स्नातक परीक्षा की तैयारियों को लेकर आवश्यक निर्देश दिया कि परीक्षाएं सुगम, पारदर्शी और समयबद्ध तरीके से आयोजित की जाएं.