Search

रांची: परिवहन विभाग का सघन जांच अभियान, 32 वाहनों पर लगा जुर्माना, 6 जब्त

Ranchi: जिला प्रशासन के निर्देश पर परिवहन विभाग द्वारा रांची में सघन वाहन जांच अभियान चलाया गया. इस दौरान 238 वाहनों की गहन जांच की गई, जिसमें टैक्स, फिटनेस, इंश्योरेंस, प्रदूषण प्रमाण पत्र, परमिट, ड्राइविंग लाइसेंस और ओवरलोडिंग से जुड़े दस्तावेजों की जांच की गई. उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी  मंजूनाथ भजन्त्री के निर्देशानुसार और जिला परिवहन पदाधिकारी अखिलेश कुमार के पर्यवेक्षण में यह जांच अभियान दलादली, रिंग रोड, कांके, मेसरा और ओरमांझी क्षेत्र में चलाया गया. जांच के दौरान नियमों का उल्लंघन करने वाले 32 वाहनों पर कुल 6,86,750 रुपये का दंड अधिरोपित किया गया. इसके अलावा, गंभीर अनियमितताओं के चलते 6 वाहन जब्त किए गए. जिनमें से 4 वाहनों को कांके थाना और 2 को मेसरा ओपी में रखा गया है. इसे भी पढ़ें – इलाहाबाद">https://lagatar.in/supreme-court-stays-allahabad-high-courts-controversial-order-breaking-the-string-of-a-pyjama-touching-the-chest-is-not-rape/">इलाहाबाद

हाईकोर्ट के विवादित आदेश “पजामे का नाड़ा तोड़ना, सीने को पकड़ना दुष्कर्म नहीं” पर सुप्रीम कोर्ट की रोक
Follow us on WhatsApp