Ranchi: पेसा नियमावली लागू होने की खुशी में बुधवार को अल्बर्ट एक्का चौक पर सैकड़ों आदिवासी-मूलवासी समाज के लोगों ने जश्न मनाया. केंद्रीय सरना समिति की अगुवाई में यह खुशहाली मनाई गई. कार्यक्रम के दौरान पटाखे फोड़े गए. एक-दूसरे को बधाई दिए गए. लोगों के बीच मिठाई बांटी गई.
ग्रामसभा सशक्त हो जाएगी - अजय तिर्की
केंद्रीय सरना समिति के अध्यक्ष अजय तिर्की ने कहा कि आदिवासी समाज के अधिकारों की दिशा में मील का पत्थर साबित होगा. पेसा नियमावली से आदिवासी स्वशासन, आत्मनिर्भरता और अधिकारों की मजबूत मिलेगी.
ग्रामसभा को सर्वोच्च संस्था का दर्जा दिया गया है. अब गांव से जुड़े विकास कार्य, योजनाएं और नियम ग्रामसभा की सहमति से ही लागू होंगे. आदिवासियों के जल, जंगल, जमीन, खनिज एवं अन्य प्राकृतिक संसाधनों की सुरक्षा हो सकेगी. ग्रामसभा सशक्त हो जाएगी.
मौके पर विजय कच्छप, प्रकाश हंस, अनिल पुरती, कृष्णा लोहरा, संजय लोहरा, श्यामलाल, गौतम उरांव, अजय कच्छप, बाहा उरांव, कृष्णा मुंडा, डब्लू कच्छप, माना, अशोक कच्छप, पुष्पा कुमारी समेत अन्य शामिल थे.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.



Leave a Comment