Search

जनजातीय समाज ने राज्यपाल से की मुलाकात, पेसा एक्ट को लागू करने की मांग

Ranchi : राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार से मंगलवार को जनजातीय समाज के एक शिष्टमंडल ने राज भवन में भेंट की. इस दौरान शिष्टमंडल ने राज्यपाल को झारखंड पंचायत उपबन्ध (अनुसूचित क्षेत्रों पर विस्तार) नियमावली 2024 के संदर्भ में ध्यान आकृष्ट कराया. साथ ही इस नियमावली को झारखंड राज्य में प्रभावी रूप से लागू कराने के लिए पहल करने का आग्रह किया.

 

 

पेसा एक्ट के लाभ को भी बताया

शिष्टमंडल ने राज्यपाल से कहा कि यह नियमावली पारंपरिक ग्राम सभाओं की भूमिका को सशक्त करती है और धार्मिक और सामाजिक जमीनों की सुरक्षा सुनिश्चित कर धर्मांतरण की प्रवृत्ति पर भी नियंत्रण संभव बनाती है. शिष्टमंडल ने यह भी अवगत कराया कि रुढ़िजन्य जनजाति समुदाय इस नियमावली के समर्थन में है और इसे व्यापक जनसमर्थन प्राप्त है.

 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp