Search

जनजातीय उत्कर्ष अभियान : लातेहार डीसी ने जागरूकता रथ को किया रवाना

Latehar :  जिले में जनजातीय विकास को गति देने के उद्देश्य से धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान की शुरुआत हो गई है. इसके व्यापक प्रचार-प्रसार के लिए उपायुक्त (डीसी) उत्कर्ष गुप्ता ने समाहरणालय प्रांगण से जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.

 

 

 

 

 

रथ के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्रों में विशेष रूप से जनजातीय समुदायों को सरकारी योजनाओं, अधिकारों तथा विकासात्मक कार्यक्रमों की जानकारी दी जाएगी. अभियान का उद्देश्य चयनित जनजातीय गांवों में शिक्षा,  स्वास्थ्य, पोषण, आजीविका और बुनियादी सुविधाओं से जुड़ी सरकारी योजनाओं को प्रभावी ढंग से पहुंचाना है, ताकि ग्रामीण जनजातीय समुदायों का समग्र विकास सुनिश्चित किया जा सके.

 

मौके पर परियोजना निदेशक आईटीडीए  प्रवीण कुमार गगरई, अपर समाहर्ता  रामा रविदास, अवर निबंधक  विपिन साहू, आईटीडीए कार्यालय के सहायक लव कुमार और सत्यदेव कुमार सहित अन्य उपस्थित रहे.

 

शिविरों के माध्यम से मिलेंगी ये सुविधाएं:

 

आधार कार्ड, राशन कार्ड, आयुष्मान भारत कार्ड

 

जाति प्रमाणपत्र, मूल निवासी प्रमाणपत्र

 

किसान क्रेडिट कार्ड, पीएम किसान, जनधन खाता

 

सामाजिक सुरक्षा योजनाएं (वृद्धा पेंशन, विधवा पेंशन, दिव्यांग पेंशन)

 

रोजगार और आजीविका योजनाएं (मनरेगा, पीएम विश्वकर्मा, मुद्रा ऋण)

 

महिला एवं बाल कल्याण योजनाएं (पीएम मातृत्व वंदना योजना, टीकाकरण)

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp