Search

आदिवासी संगठनों ने स्वतंत्रता सेनानी सिदो-कान्हू  के संघर्षो को याद किया, श्रद्धांजलि दी

  Ranchi :  आदिवासी संगठन से जुड़े सामाजिक कार्यकर्ताओ ने हूल दिवस पर आज सोमवार को महान योद्धा सिदो-कान्हू  की प्रतिमा पर पुष्प माला अर्पित कर उन्हें याद किया. इस अवसर पर आदिवासी लोहरा समाज के केंद्रीय अध्यक्ष ठुमा तिर्की ने कहा कि उन्होंने अंग्रेजों से लड़कर आजादी दिलाने का काम किया. ठीक उसी तरह आज हमें प्रशासन से लड़ाई लड़कर अधिकार लेना पड़ेगा.

Uploaded Image

Uploaded Image

मौके पर मीडिया प्रभारी संजय लोहरा, कांके प्रखंड अध्यक्ष अनूप लोहरा,अरगोड़ा अंचल अध्यक्ष राजन लोहरा,मुन्ना तिर्की, हेहल अंचल से संदीप लोहरा, मनीष लोहरा,राहुल लोहरा,नेहा कुमारी,काजल कुमारी समेत अन्य उपस्थित थे.

 

 देश में एक और हूल की आश्यकता :  सीपीआई

 

अल्बर्ट एक्का चौक में हूल क्रांति दिवस के अवसर सीपीआई के संयुक्त तत्वावधान पर हूल क्रांति के नायकों अमर शहीद सिदो कान्हू, चांद भैरव और फूलों झानो समेत शहीदों को याद किया एवं उनके चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गयी.  

 

सीपीआई के राज्य सचिव महेंद्र पाठक ने कहा कि झारखंड सहित पूरे देश में एक और हूल की आश्यकता है. राज्य कार्यकारिणी सदस्य सह जिला सचिव अजय सिंह ने कहा कि हूल क्रांति के 170 साल के बाद भी परिस्थितियां अभी तक बरकरार है.जल,जंगल और जमीन की लड़ाई अभी भी जारी है.कॉर्पोरेट जमीन लूट जारी है.  

 

मौके पर सीपीएम के सुखनाथ लोहारा,प्रतीक मिश्रा, प्रफुल्ल लिंडा,अनिर्बान बोस, माले के मोहन दत्ता शिवेंदु सेन , सीपीआई के अजय सिंह,मनोज ठाकुर,वीरेंद्र विश्वकर्मा,राहुल वर्मा, श्यामल चक्रवर्ती,किरण कुमारी,जानी देवी,महेंद्र कुमार,इस्तियाक समेत अन्य शामिल थे.

 

 युवा इस संघर्ष गाथा को आत्मसात करें :  शिवा कच्छप

 

 केंद्रीय सरना संघर्ष समिति के तत्वावधान में वीर शहीद सिदो-कान्हू की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की गयी.  केंद्रीय सरना संघर्ष समिति के प्रदेश अध्यक्ष शिवा कच्छप ने कहा कि अपने हक अधिकारो के लिए संघर्ष करना हर झारखंडी का कर्तव्य है,

 

सिदो-कान्हू चांद भैरव फूलो झानो समेत झारखंड के वीर बलिदानियों की संघर्ष गाथा हम सभी के लिए प्रेरणा स्रोत है.युवाओं को इस संघर्ष गाथा को आत्मसात करने की आवश्यकता है.

 

मौके पर सती तिर्की, मनोज कुमार, नुरी तिर्की, महादेव टोप्पो, कुईली उरांव, भानु उरांव, अनिता उरांव, संगीता गाड़ी, बसंती कुजूरवृद्धि उरांव, सिटया उरांव, पार्वती टोप्पो समेत अन्य उपस्थित थे

 

मुंडा सभा ने सिदो-कान्हू की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की

 

मुंडा सभा रांची के द्वारा सिदो-कान्हू पार्क में उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की गयी.  इस मौके पर मुंडा सभा के सदस्यों ने हूल दिवस के महत्व एवं सिदो-कान्हू चांद भैरव, फूलो झानो के द्वारा आंदोलन के प्रति योगदान पर चर्चा की.

 

इस मौके पर मुंडा सभा रांची के महासचिव बिलकन डांग, प्रभु सहाय सांगा, सचिव प्रशासन, सोसन समद, आसियान सूरीन, जगरन्नाथ मुण्डु, विश्वनाथ कान्ति, सुभाष कोनगाड़ी, पौलूस बुढ, सोमरा होरो, दास तोपनोआदि उपस्थित थे.

 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp