Search

आदिवासियों को अपने अधिकारों की रक्षा के लिए आगे आना होगा : सेलेस्टीन कुजूर

Latehar :  आदिवासी वासाओड़ा (लातेहार) में आदिवासी समन्वय समिति के जिला अध्यक्ष सेलेस्टीन कुजूर की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गयी. बैठक में सेलेस्टीन कुजूर ने कहा कि आदिवासियों को अपने अधिकारों की रक्षा के लिए आगे आना होगा. आगे कहा कि आदिवासियों के अधिकारों को छिनने का काम जारी है. अगर हम अपने अधिकारों के प्रति नहीं सजग नहीं हुए तो समाज को बहुत नुकसान होगा. (पढ़ें, चंदवा">https://lagatar.in/chandwa-petrol-pump-robbery-exposed-one-criminal-arrested-with-weapon/">चंदवा

: पेट्रोल पंप लूटकांड का खुलासा, हथियार के साथ एक अपराधी गिरफ्तार)

एक सूत्र में बांधकर ही आदिवासी पारंपरिक व्यवस्था को रखा जा सकता बरकरार 

जिप सदस्य विनोद उरांव ने कहा कि आदिवासियों को एक सूत्र में बांधकर ही आदिवासी पारंपरिक व्यवस्था को बरकरार रखा जा सकता है. वरना हमारी अस्तित्व खत्म होने जायेगी. अधिकवक्ता सह समिति के सचिव बिरसा मुंडा ने कहा कि हमें अपने संवैधानिक अधिकारों को जानना होगा. उन्होंने अपने बच्चों को उच्च शिक्षा देने की अपील की. ताकि वे अपने समाज का विकास कर सकें. बैठक में 45 लोगों को आदिवासी समन्वय समिति जिला स्तरीय सदस्य के रूप में नामित किया गया.

बैठक में ये लोग रहे उपस्थित

बैठक में नंदकिशोर सिंह खरवार, जानकी सिंह खरवार, सूबेदार उरांव, विकास उरांव, राजकुमार सिंह, सुखदेव भगत, मोहन लोहरा, लाल मोहन सिंह, कृष्णा सिंह खरवार, आदित्य सिंह खरवार, राजू अगेरिया व वीरेंद्र लोहारा आदि लोग शामिल रहें. इसे भी पढ़ें : सुप्रीम">https://lagatar.in/hearing-on-cm-hemant-sorens-petition-held-in-supreme-court-said-first-go-to-jharkhand-high-court/">सुप्रीम

कोर्ट में हुई CM हेमंत सोरेन की याचिका पर सुनवाई, कहा – पहले झारखंड हाईकोर्ट जाएं
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp