Lohardaga: राजी पड़हा के मुख्य अतिथि अनिल टाना भगत ने अपने समाज में फैली बुराई को समाप्त करने की बात की. आदिवासी समाज को एक सूत्र में बांधने की बात की और सभी आदिवासी भाई को आपस में मिल-जुल कर अपने समाज के बुराइयों को दूर करने पर जोर दिया. अनिल टाना भगत ने कहा कि इस सम्मेलन में मेरे बडे भाई स्व कमल किशोर भगत की कमी खली है. समाजसेवी अनिल ने अपने समाज को आश्वस्त करते हुए कहा कि जैसे हमारे बड़े भाई स्वर्गीय कमल किशोर भगत आप लोगों की सेवा में हमेशा रहते थे वैसे ही मैं भी आप लोगों की सेवा में हमेशा रहूंगा. इस सम्मेलन मे मुख्य रूप से शामिल राजी पड़हा के जिला धर्मगुरु फुलकेशवर मुख्य वक्ता जलेशवर उरांव. सोमे उरांव, प्रवक्ता राधा तिर्की, एतवा उरांव, बालमुकुन्द लोहरा, पंकज उरांव, जैनती उरांव, प्रखंड अध्यक्ष शंकर उरांव, अध्यक्षता सुरजा टाना भगत, संचालक प्रकाश उरांव समेत कई ग्रामीण मौजूद थे. इसे भी पढ़ें - कांग्रेस">https://lagatar.in/congress-fields-priyanka-from-wayanad-rahul-will-remain-in-rae-bareli/">कांग्रेस
ने वायनाड से प्रियंका को उतारा, राहुल रायबरेली में बने रहेंगे [wpse_comments_template]
लोहरदगा: आदिवासी राजी पड़हा सम्मेलन संपन्न

Leave a Comment