Search

विश्व आदिवासी दिवस पर आदिवासी स्वयंसेवक परिषद का गठन

Ranchi : रांची व लातेहार में विश्व आदिवासी दिवस पर आदिवासी स्वयंसेवक परिषद की शुरुआत की गई. इसमें दो कैडर फुल टाइम और पार्ट टाइम तैयार किए जाएंगे, जो गांव-गांव जाकर जागरूकता, प्रशिक्षण और आदिवासी हक-अधिकार की लड़ाई लड़ेंगे. इनके कार्यों में मूल धर्म दर्शन की ओर लौटना, संस्कृति-संरक्षण, शिक्षा-आर्थिक विकास, सामाजिक बुराइयों का उन्मूलन और संपत्ति अधिकार मुद्दों पर पहल शामिल है.

 

इतिहास और विरोध का स्वर

 

कार्यक्रम में वक्ताओं ने 9 अगस्त के इतिहास पर प्रकाश डालते हुए कहा कि अमेरिका में आदिवासियों के नरसंहार और अत्याचार के विरोध में वहां आज भी काला दिवस मनाया जाता है. संयुक्त राष्ट्र के 2007 के अनुच्छेद पहले से भारतीय संविधान में मौजूद हैं. ‘विश्व आदिवासी दिवस’ को मूल निवासी दिवस के स्थान पर मनाना चर्च का षड्यंत्र बताया गया और हर वर्ष इस दिन शोक सभा आयोजित करने का संकल्प लिया गया.

 

कही जुलूस, तो कही श्रद्धांजलि सभा का हुआ आयोजन 

 

सैकड़ों लोग पारंपरिक वेशभूषा में हरमू मैदान से जुलूस निकालते हुए कार्तिक उरांव चौक और वीर बुधू भगत चौक पहुंचे. महापुरुषों, दिशोम गुरु शिबू सोरेन को श्रद्धांजलि दी गई और हक-अधिकार की रक्षा का संकल्प लिया गया.

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp