Ranchi : रांची प्रेस क्लब में आज झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के शिक्षा प्रकोष्ठ की ओर से भारत रत्न और पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह की जयंती मनाई गई. इस मौके पर उनके जीवन और कामों पर आधारित स्मारिका (पुस्तिका) का लोकार्पण किया गया.
स्मारिका जारी करते हुए स्टेट चेयरमैन श्याम नारायण सिंह ने कहा कि डॉ सिंह ने राजनीति को सेवा का माध्यम बनाया. उनकी आर्थिक नीतियों ने भारत को दुनिया में पहचान दिलाई.
कांके विधायक सुरेश बैठा ने कहा कि उनकी ईमानदार छवि और पारदर्शी नेतृत्व देश के लिए मिसाल है. वहीं, प्रदेश कांग्रेस मीडिया चेयरमैन सतीश पॉल मुंजिनी ने कहा कि सादगी और ईमानदारी से भी राजनीति की जा सकती है, इसका सबसे बड़ा उदाहरण डॉ सिंह हैं.
Leave a Comment