Search

पलामूः डीसी-एसपी ने पंडालों का किया निरीक्षण, पूजा समितियों को दिए निर्देश

Medininagar : पलामू की डीसी समीरा एस व एसपी रीष्मा रमेशन ने शुक्रवार को विभिन्न क्षेत्रों में बने दुर्गा पूजा पंडालों का निरीक्षण किया. उन्होंने सुरक्षा व श्रद्धालुओं की सुविधाओं के बिंदु पर बारीकी से मुआयना किया और पूजा समितियों को जरूरी निर्देश दिए.


इस दौरान डीसी व एसपी ने छत्तरपुर अनुमंडल क्षेत्र के नव युवक संघ रामगढ़, ओम शांति संघ बारा, छत्तरपुर बाजार स्थित मां शक्ति संघ, शिव शक्ति मंच खाटिन, नव युवक संघ खाटिन समेत पड़वा व नवाबाजार के दुर्गा पूजा पंडालों का जायजा लिया. उन्होंने पंडालों की स्थिति, मार्ग व्यवस्था, सुरक्षा, विद्युत व्यवस्था, प्रवेश व निकास द्वार, कार्यक्रम संचालन सहित अन्य विषयों पर अवलोकन किया.


उन्होंने पूजा समितियों को पंडाल निर्माण में किसी भी भवन या सड़क से कम से कम 15–20 मीटर की दूरी बनाने तथा हाईटेंशन तार, रेलवे लाइन, ट्रांसफार्मर और अन्य बिजली उपकरणों से 20–25 मीटर की दूरी सुनिश्चित करने के निर्देश दिये. निर्माण व सजावट में ज्वलनशील सिंथेटिक कपड़े के प्रयोग से बचने, प्रवेश और निकास के लिए अलग-अलग रास्ता सुनिश्चित करने, भीड़ नियंत्रण के लिए महिलाओं और पुरुषों के लिए अलग कतार की व्यवस्था करने, रास्तों पर स्पष्ट दिशा सूचक चिह्न लगाने का निर्देश दिया.


Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp