Search

धनबादः  बारिश से भूली में पूजा पंडाल गिरा, मटकुरिया-सरायढेला में लाइट गेट धराशायी

Dhanbad : धनबाद में शहर में शुक्रवार को लगातार बारिश व तेज हवाएं आफत बन गईं. आंधी-पानी से भूली बी ब्लॉक में बड़ा हादसा हुआ. यहां तिरुपति बालाजी मंदिर की थीम पर बन रहा करीब 110 फीट ऊंचा पूजा पंडाल अचानक धराशायी हो गया. इस पंडाल के निर्माण पर लगभग 9 लाख 50 हजार रुपये की लागत आई थी. राहत की बात यह रही कि इस हादसे में किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई.

 
समिति के सदस्य मिथिलेश पासवान ने बताया कि यह पंडाल पिछले एक महीने से बन रहा था. स्थानीय लोगों ने बताया कि पंडाल के फाउंडेशन में कमजोरी थी. साथ ही पिछले कई दिनों से हो रही लगातार बारिश और तेज हवाओं के कारण इसकी संरचना कमजोर हो गई थी. जिसके कारण अचानक पूरा ढांचा भरभराकर गिर पड़ा. हादसे के समय पंडाल में भीड़ नहीं थी. जिससे बड़ा नुकसान टल गया. स्थानीय लोगों ने यह भी कहा कि पूजा समितियों को अब निर्माण के दौरान इंजीनियरिंग सुरक्षा और मौसम की परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए कदम उठाने चाहिए. ताकि श्रद्धालुओं की जान खतरे में न पड़े.


समिति में अफरातफरी, शुरू हुआ मलबा हटाने का काम


भूली बी ब्लॉक में हर साल धूमधाम से पूजा का आयोजन किया जाता है. इस बार विशेष रूप से भव्य पंडाल का निर्माण कराया जा रहा था. लेकिन हादसे के बाद पूजा समिति ने तुरंत पंडाल को पूरी तरह हटाने का काम शुरू कर दिया. समिति के सदस्यों का कहना है कि अब नई व्यवस्था पर निर्णय लेकर पूजा की प्रक्रिया आगे बढ़ाई जाएगी.


शहर के अन्य हिस्सों में भी नुकसान


लगातार बारिश के कारण धनबाद शहर के अन्य हिस्सों से भी हादसों की खबरें आई हैं. मटकुरिया और सरायढेला में बनाए गए लाइट गेट अचानक गिर गए.हालांकि यहां भी किसी प्रकार की जनहानि की सूचना नहीं है.

Uploaded Image


Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp