Ranchi: झारखंड राज्य खनिज विकास निगम द्वारा संचालित सिकनी कोल परियोजना को जल्द ही शुरू किया जाएगा. निगम ने इसके लिए नया टेंडर निकाला था, जिसमें टेक्निकल और फाइनेंशियल बिड पूरी हो चुकी है. अधिकारियों के अनुसार, रिवर्स ऑक्शन की प्रक्रिया के बाद अक्टूबर माह में एमडीओ (माइन डेवलपर एंड ऑपरेटर) को वर्क ऑर्डर दे दिया जाएगा. इसके बाद परियोजना का संचालन सुचारू रूप से शुरू हो जाएगा. निगम के अधिकारियों के मुताबिक, सिकनी कोलियरी से खनन होने पर छोटे उद्योगों को भी कोयले की आपूर्ति सुनिश्चित की जाएगी.
लापरवाही से बंद होती रही है खदान
झारखंड राज्य खनिज विकास निगम की लापरवाही के कारण यह कोलियरी समय-समय पर बंद होती रही है. इसका सीधा असर स्थानीय मजदूरों, डीओ होल्डरों और ट्रक मालिकों पर पड़ा है. जानकारों के मुताबिक, खदान बंद होने से हर माह लगभग 25 करोड़ रुपये का कारोबार प्रभावित होता है.
सिकनी कोलियरी से औसतन 60 हजार टन प्रतिमाह कोयला निकाला जाता है. अनुमान के मुताबिक, केवल मजदूरी के रूप में ही 1,200 मजदूरों को करीब 78 लाख रुपये प्रतिमाह मिलता है. इसके अलावा ट्रक ड्राइवर, खलासी और अन्य प्रत्यक्ष-अप्रत्यक्ष रूप से जुड़े लोग भी अपनी आजीविका के लिए इस परियोजना पर निर्भर हैं. सिकनी कोल परियोजना शुरू होने से जहां रोजगार को मजबूती मिलेगी, वहीं राज्य सरकार की राजस्व आय में भी वृद्धि होगी.
Leave a Comment