Search

हजारीबाग: श्रद्धांजलि सभा का आयोजन

Hazaribagh: झारखंड जर्नलिस्ट एसोसिएशन हजारीबाग इकाई ने श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया. हजारीबाग के प्रभु निवास मार्केट आयोजित सभा में पत्रकार टीपी सिंह और शाध्वल कुमार की पहली पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि दी गयी. इस अवसर पर लोगों ने कहा कि दोनों पत्रकारों की पहचान बेबाक पत्रकारिता की थी. संयोग ही कहिए कि दोनों का निधन कोरोना काल में हुआ. समाज में इनकी भरपाई दूर-दूर तक संभव नहीं है. कार्यक्रम की अध्यक्षता जेजेए हजारीबाग जिला इकाई के अध्यक्ष कृष्णा गुप्ता ने किया. श्रद्धांजलि अर्पित करने वालों में हजारीबाग के पूर्व सांसद भुनेश्वर प्रसाद मेहता, पुलिस अधीक्षक मनोज रतन चौथे, हजारीबाग नगर निगम के मेयर रोशनी तिर्की, कांग्रेस जिला अध्यक्ष अवधेश सिंह और जदयू के जिला अध्यक्ष अर्जुन मेहता शामिल थे. इसके अलावा विधायक प्रतिनिधि दिनेश सिंह राठौर, प्रो. सुकल्याण मोइत्रा, प्रो. प्रदीप सिंह, बटेश्वर मेहता, मुन्ना सिंह और गणेश कुमार ने श्रद्धांजलि दी. इसे भी पढ़ें-   पीएम">https://lagatar.in/pm-modi-said-we-removed-afspa-from-many-areas-of-north-east-no-bombs-and-bullets-now-the-applause-reverberates/">पीएम

मोदी ने कहा, हमने नॉर्थ ईस्ट के कई क्षेत्रों से AFSPA हटा दिया, यहां बम-गोलियां नहीं, अब तालियां गूंजती हैं  
साथी ही सीटू के चितरंजन गुप्ता, जिप सदस्य प्रियंका कुमारी, संस्कार भारती के संजय श्रीवास्तव, अमरदीप  यादव, पंकज मेहता, भाजपा महिला मोर्चा अध्यक्ष रेनू गुप्ता, प्रियंवदा, ज्योत्सना देवी, गुरुद्वारा सभा अध्यक्ष अवतार सिंह, डीवीसी निदेशक संजय कुमार सिंह, पूर्व उपमहापौर आनंद देव, पत्रकार अर्जुन सोनी, गौरव प्रकाश, मुरारी सिंह, अभय सिन्हा, कृष्णकांत सिंह, सुबोध मिश्रा, अजय मिश्रा, प्रसन्न मिश्रा, विस्मय अलंकार, अनवर फिदवी, विवेक सिंह, रवि सिंह, अनुज सिन्हा, विधायक प्रतिनिधि रंजन चौधरी, सचिन खंडेलवाल, शमीम अहमद, संजय विश्वकर्मा, नरेश कुमार, जेजेए प्रदेश प्रवक्ता रविंदर कुमार, शमीम अहमद, फैज अनवर, प्रमोद खंडेलवाल, अनुज कुमार और मोहम्मद आरिफ ने श्रद्धांजलि दी. इसे भी पढ़ें-   जैश-ए-मोहम्मद">https://lagatar.in/jaish-e-mohammeds-threat-cm-mann-will-blow-up-religious-places-including-governor-police-on-high-alert/">जैश-ए-मोहम्मद

की धमकी : सीएम मान, राज्यपाल समेत धार्मिक स्थानों को बम से उड़ा देंगे, हाई अलर्ट पर पुलिस  
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp