Ranchi : शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन का निधन शुक्रवार की रात दिल्ली में निधन हो गया था. आज सुबह उनके पार्थिव शरीर को दिल्ली से रांची लाया गया. एयरपोर्ट से उनके पार्थिव शरीर को विधानसभा ले जाया गया. जहां उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई.
मौके पर स्पीकर रवींद्रनाथ महतो ने कहा कि रामदास सोरेन आज हमारे बीच नहीं रहें. उनका असमय चले जाना हम सभी को स्तब्ध करता है. ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करें. उनके परिवार जनों के प्रति अपनी गहरी संवेदनाएं प्रकट करता हूं. इस विकट घड़ी में ईश्वर उनके चाहने वालों को सहन शक्ति दें.
नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी ने कहा कि शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन जी के निधन की दुखद सूचना से मर्माहत हूं. उनका निधन प्रदेश की राजनीति एवं समाज के लिए अपूरणीय क्षति है. ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करें एवं शोक संतप्त परिजनों को यह अपार दुख सहन करने की शक्ति दें.
वहीं राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार ने कहा कि उनका जाना राज्य के लिए एक अपूरणीय क्षति है. मैं शोकाकुल परिजनों के प्रति गहरी संवेदनाएं प्रकट करता हूं. ईश्वर उन्हें इस पीड़ा को सहने की शक्ति प्रदान करें.
श्रद्धांजलि अर्पित करने वालों में राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार, वित्तीय मंत्री राधा कृष्णा किशोर, पूर्व मंत्री मिथिलेश ठाकुर, नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश, पूर्व मंत्री बादल पत्रलेख, राजसभा सांसद महुआ माझी, लोकसभा सांसद जोबा मांझी, मुख्य सचिव अलका तिवारी समेत कई अधिकारी मौजूद रहे.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें
Leave a Comment