Dhanbad : मिथिलांचल के प्रख्यात कवि, साहित्यकार और भक्तिकाल के महागुरु विद्यापति ठाकुर की पुण्यतिथि पर सोमवार को विद्यापीठ समिति धनबाद की ओर से श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया.
लुबी सर्कुलर रोड स्थित विद्यापति ठाकुर की प्रतिमा पर समिति के सदस्यों ने माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की और उनके साहित्यिक योगदान को नमन किया. इस अवसर पर समिति के अध्यक्ष ने कहा कि विद्यापति ठाकुर की रचनाएं न सिर्फ मिथिलांचल, बल्कि पूरे देश की सांस्कृतिक धरोहर हैं.
उन्होंने प्रेम, भक्ति और लोकसंस्कृति को अपनी काव्य धारा में इस तरह पिरोया कि वह आज भी समाज को दिशा देती हैं. उन्होंने कहा कि हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी समिति द्वारा कवि की पुण्यतिथि श्रद्धा और सम्मान के साथ मनाई गई, ताकि नई पीढ़ी उनके जीवन और रचनाओं से प्रेरणा ले सकें. कार्यक्रम के अंत में उपस्थित लोगों ने विद्यापति जी के आदर्शों पर चलने और उनकी भाषा-संस्कृति को सहेजने का संकल्प लिया..
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.



Leave a Comment