Search

फोन पर दिया तीन तलाक, भटक रही पीड़‍िता, कहा- पुल‍िस नहीं कर रही कार्रवाई

Ramgarh : रामगढ़ के गोला थाना क्षेत्र के केनके तरवाताड़ की महिला को पति ने फोन पर तीन तलाक दे दिया. इसके बाद लड़के के परिवार वालों ने महिला को मारपीट कर घर से बाहर निकाल दिया. पूरे मामले को लेकर पीड़ित महिला ताहिरा परवीन पिता मो. इसराइल अंसारी ने 23 दिसंबर को गोला थाना में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई. ताहिरा ने थाना में दिए आवेदन में कहा है कि 2017 में उसका निकाह सिल्ली थाना क्षेत्र के गाझा हलमाद निवासी मो. बसीर अंसारी, पिता मो. आजाद अंसारी के साथ हुआ था. शादी के बाद दो पुत्र दिलखश ( 4 ) वर्ष , तौसिफ ( 2 ) वर्ष है. शादी के 1 वर्ष बाद से ही परिवार में दहेज को लेकर खटपट शुरू हो गई और उन्हें लगातार मानसिक और शारीरिक रूप से परेशान किया जाने लगा. विवाद बढ़ता गया, जिसको लेकर तीन बार समाजिक स्तर पर बैठक भी हुई. 5 स‍ितंबर 2022 को अंजुमन इस्लाहुल मुस्लिमीन कमेटी तरवाताड़ में बैठक कर दोनों पक्षों को बुलाया गया. दोनों पक्षों को समझा-बुझाकर गोला पुलिस ने पीआर बांड पर लड़की को ससुराल भेज दिया. इस बीच पति बाहर काम करने की बात कह कर चला गया. बीते 4 नवंबर को फोन करके कहा कि वह उसको तलाक दे रहा है. अब वह उसकी पत्नी नहीं है, जिसके बाद परिवार के अन्य सदस्य ससुर मो. आजाद अंसारी, सास सलिमुन निशा, ननद रेहाना खातून और सफीना खातून ने मारपीट कर घर से निकाल दिया. जानकारी के अनुसार ताहिरा परवीन काफी गरीब परिवार से आती है. पिता दैनिक मजदूरी कर परिवार को चला रहे हैं ताहिरा के अलावे दो और बेटी है, जिसकी अभी शादी नहीं हुई है . इसे भी पढ़ें: विराट">https://lagatar.in/virat-kohli-reached-vrindavan-with-wife-anushka-also-took-blessings-of-baba-neem-karori/">विराट

कोहली पत्नी अनुष्का के साथ पहुंचे वृंदावन, बाबा नीम करौरी का भी लिया आशीर्वाद

क्या कहती है ताहिरा परवीन

ताहिरा कहती है कि पूरे मामले को लेकर थाना में आवेदन देने के बाद भी अब तक इस संबंध में कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई. पुलिस कहती है कि सामाजिक बैठक करके इस मामले को सुलझाएं. बैठक जब होती है तो लड़के पक्ष से कोई नहीं आता. मुखिया की पहल पर लड़के के पिता को थाना के हवाले किया गया था, लेकिन रात 10 बजे पुलिस ने उन्हें भी छोड़ दिया. ताहिरा कहती है दो बच्चे हैं, कहां जाऊंगी, मुझे उसी घर में उन्हीं के साथ रहना है. इसे भी पढ़ें: एक">https://lagatar.in/one-crore-prize-patiram-manjhi-8-naxalites-including-3-women-of-misir-besra-squad-surrendered/">एक

करोड़ का इनामी पतिराम मांझी, मिसिर बेसरा दस्ते की 3 महिला समेत 8 नक्सलियों ने किया सरेंडर

क्या कहते हैं थाना प्रभारी  

गोला थाना प्रभारी सिद्धांत कहते हैं कि लड़का-लड़की दोनों साथ रहना चाहते हैं, इसलिए जल्द ही दोनों पक्षों की बैठक कराकर मामले का निपटारा किया जायेगा. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp