Latehar: चंदवा थाना क्षेत्र के चंदवा-चांपी मुख्य पथ वा लुकुइया ग्राम के समीप लेदरटंगवा घाटी में शनिवार की शाम एक ट्रक दुर्घटनाग्रस्त हो गया. ट्रक में चावल लदा था. हालांकि इस दुर्घटना में चालक बाल बाल बच गया. हालांकि उसे आंशिक रूप से चोटें आयी है. उसने बताया कि वह संबलपुर (उड़ीसा) से सासाराम (बिहार) चावल ले कर जा रहा था. घाटी में अनियंत्रित होकर ट्रक दुर्घटनाग्रस्त हो गयी. घाटी में लगातार हो रही सड़क दुर्घटना पर लुकुईया निवासी धनराज यादव ने कहा कि पथ निर्माण विभाग की बड़ी लापरवाही के कारण अब तक कई वाहन चालकों की मौत हो चुकी है. सूचना पर चंदवा पुलिस घटनास्थल पर पहुंच मामले की अग्रतर कार्रवाई में लगी है.
इसे भी पढ़ें – बांग्लादेश : प्रदर्शनकारियों ने सुप्रीम कोर्ट को घेरा, चीफ जस्टिस ओबैदुल हसन ने इस्तीफा दिया