Lagatar Desk  :   अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत और रूस को "मृत अर्थव्यवस्थाएं" कहा और दोनों के साथ व्यापार में किसी तरह की रुचि न होने की बात कही.  ट्रंप की यह टिप्पणी भारत पर 25% नए टैरिफ और रूस के साथ व्यापार पर दंड लगाने की घोषणा के बाद आयी है. 
  
ट्रंप ने अपने सोशल मीडिया ट्रुथ पर कहा कि वाशिंगटन ने नई दिल्ली के साथ बहुत कम व्यापार किया है. इसके साथ ही ट्रंप ने यह दावा किया है कि भारत के टैरिफ वैश्विक स्तर पर सबसे ऊंचे हैं.

इस बीच सोशल मीडिया पर यह सवाल उठने लगे हैं कि रूस के साथ तेल व्यापार में फायदा किसको हो रहा है. सरकारी कंपनियों के जरिये भारत सरकार को या फिर प्राइवेट कंपनी को. आखिरकार यह कैसे हो सकता है कि कमाई करे प्राइवेट कंपनियां और दंड भुगते भारत सरकार.
उल्लेखनीय है कि 30 जुलाई को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत पर 25 प्रतिशत टैरिफ लगाने की घोषणा की. इस घोषणा का असर भारतीय अर्थव्यवस्था पर पड़ने की आशंका है. इसकी वजह से भारतीय शेयर बाजार 31 जुलाई को खुलते ही 500 अंक से अधिक का गोता लगाया. हालांकि अभी तक टैरिफ के असर को लेकर कोई स्पष्ट आकलन सामने नहीं आया है.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
                
                                        

                                        
Leave a Comment