Lagatar Desk : अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत के आयात पर पर 25 फीसदी टैरिफ लगाने की घोषणा की है. यह टैरिफ एक अगस्त से भारत पर लागू होगा. ट्रंप की घोषणा पर विपक्षी दलों ने तीखी प्रतिक्रिया दी है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से जवाब मांगा है.
कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा कि डोनाल्ड ट्रंप ने जो कहा है, वह सबने सुना है. उन्होंने टैरिफ और युद्धविराम पर अपना रुख एक बार फिर दोहराया है. प्रधानमंत्री मोदी को इस पर जवाब देना चाहिए.
VIDEO | Delhi: As US President Donald Trump announces 25 per cent tariff on India, Congress MP Priyanka Gandhi Vadra (@priyankagandhi) says, “Everybody has heard what Donald Trump has said. He has reiterated his stance on the tariff and ceasefire once again. PM Modi must answer… pic.twitter.com/KKAntidzp8
— Press Trust of India (@PTI_News) July 31, 2025
समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सवाल उठाते हुए कहा कि पिछले 11 सालों से किस तरह का अध्ययन चल रहा था. सरकार पिछले 11 सालों से अमेरिका को दोस्त बता रही है. ये कैसी दोस्ती है. अखिलेश ने इसे 'बुरे दिन' की शुरुआत करार दिया है. कहा रि देश के युवा रोजगार चाहते हैं. अगर इस तरह का टैरिफ लगाया गया तो हमारे देश का क्या होगा.
VIDEO | Parliament Monsoon Session: Samajwadi Party president Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) on US President Donald Trump's announcing 25 per cent tariff on India, says, "What kind of study was going on since last 11 years? The government has been describing the US as friend… pic.twitter.com/e9o6FoqclT
— Press Trust of India (@PTI_News) July 31, 2025
कांग्रेस सांसद प्रमोद तिवारी ने इस पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि यह भारतीय अर्थव्यवस्था के लिए काला दिन है. अमेरिका में हमारा एक बड़ा बाजार था. यह मोदी जी की गलत नीतियों का नतीजा है. वह 'अगली सरकार ट्रंप' का नारा लगाते हैं. फिर, वह बाइडेन के पास जाते हैं. वह अमेरिका की राजनीति में फंस गए हैं. पहले युद्धविराम और अब टैरिफ के कारण भारत को नुकसान हुआ है.
VIDEO | Delhi: Congress MP Pramod Tiwari (@pramodtiwari700) reacts to US President Donald Trump 25 per cent tariff announcement on India.
— Press Trust of India (@PTI_News) July 31, 2025
He says, “It is a black day for the Indian economy. We had a big market in America. This is the result of the wrong policies of Modi Ji. He… pic.twitter.com/9nmchWBsMt
कांग्रेस नेता उदित राज ने कहा कि डोनाल्ड ट्रंप ने एकतरफा घोषणा कर दी है.. भारतीय निर्यातक सदमे में हैं. यह भारत की संप्रभुता और सम्मान पर सबसे बड़ा हमला है, जो कोई अन्य देश हमें निर्देश दे रहा है. क्या कांग्रेस सरकार में ऐसा पहले कभी हुआ है.
VIDEO | Delhi: Congress leader Udit Raj (@Dr_Uditraj) reacts to US President Donald Trump 25 per cent tariff announcement on India.
— Press Trust of India (@PTI_News) July 31, 2025
He says, “Donald Trump has announced it unilaterally… The Indian exporters are in shock. This is the biggest attack on India’s sovereignty and… pic.twitter.com/tPmT7z349Z
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें
Leave a Comment