Search

ट्रंप टैरिफ पर विपक्ष ने मोदी सरकार को घेरा, भारतीय अर्थव्यवस्था का काला दिन करार दिया

Lagatar Desk :  अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत के आयात पर पर 25 फीसदी टैरिफ लगाने की घोषणा की है. यह टैरिफ एक अगस्त से भारत पर लागू होगा. ट्रंप की घोषणा पर विपक्षी दलों ने तीखी प्रतिक्रिया दी है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से जवाब मांगा है. 

 

कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा कि डोनाल्ड ट्रंप ने जो कहा है, वह सबने सुना है. उन्होंने टैरिफ और युद्धविराम पर अपना रुख एक बार फिर दोहराया है. प्रधानमंत्री मोदी को इस पर जवाब देना चाहिए. 

 

समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सवाल उठाते हुए कहा कि पिछले 11 सालों से किस तरह का अध्ययन चल रहा था. सरकार पिछले 11 सालों से अमेरिका को दोस्त बता रही है. ये कैसी दोस्ती है. अखिलेश ने इसे 'बुरे दिन' की शुरुआत करार दिया है. कहा रि देश के युवा रोजगार चाहते हैं. अगर इस तरह का टैरिफ लगाया गया तो हमारे देश का क्या होगा.

 

कांग्रेस सांसद प्रमोद तिवारी ने इस पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि यह भारतीय अर्थव्यवस्था के लिए काला दिन है. अमेरिका में हमारा एक बड़ा बाजार था. यह मोदी जी की गलत नीतियों का नतीजा है. वह 'अगली सरकार ट्रंप' का नारा लगाते हैं. फिर, वह बाइडेन के पास जाते हैं. वह अमेरिका की राजनीति में फंस गए हैं. पहले युद्धविराम और अब टैरिफ के कारण भारत को नुकसान हुआ है.

 

कांग्रेस नेता उदित राज ने कहा कि डोनाल्ड ट्रंप ने एकतरफा घोषणा कर दी है.. भारतीय निर्यातक सदमे में हैं. यह भारत की संप्रभुता और सम्मान पर सबसे बड़ा हमला है, जो कोई अन्य देश हमें निर्देश दे रहा है. क्या कांग्रेस सरकार में ऐसा पहले कभी हुआ है. 

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp