New Delhi : डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर यूएस-सऊदी इन्वेस्ट्मेंट फोरम में भारत पाक संघर्ष रुकवाने की बात रही. कार्यक्रम में सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान भी उपस्थित थे.
ट्रंप ने कहा मई में भारत-पाकिस्तान के बीच शुरू हुआ संघर्ष युद्ध में बदलने जा रहा था, लेकिन मैंने(ट्रंप) दोनो देशों को भारी टैरिफ(350%) लगाने की धमकी देकर शांत कराया. दोनों को पीछे हटने को विवश किया.
ट्रंप ने दावा किया कि भारत के प्रधानमंत्री मोदी ने खुद फोन कर आश्वस्त किया था कि भारत पाकिस्तान से युद्ध नहीं करने जा रहा. अहम बात यह है ट्रंप लगातार ऐसे दावे कर रहे है और भारत लगातार ट्रंप के दावे को नकारते हुए कह रहा है कि युद्धविराम में किसी भी तीसरे देश का हस्तक्षेप नहीं था.
कार्यक्रम में अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा कि किसी भी देश का कोई राष्ट्रपति ऐसा नहीं करता है, लेकिन मैंने ऐसा किया. विश्व में सभी युद्धों को निपटाने के लिए US Tariff का इस्तेमाल किया है. दावा किया कि विश्व के आठ युद्धों में से 5 युद्ध सिर्फ टैरिफ के कारण रुक गये.
ट्रंप ने इन्वेट्मेंट फोरम में कहा कि अमेरिका दोनों देशों पर 350फीसदी टैक्स लगाने के लिए तैयार बैठा था. धमकी के बाद पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने फोन कर मुझे लाखों लोगों की जान बचाने के लिए धन्यवाद दिया. भारतीय प्रधानमंत्री ने भी कहा,हम युद्ध नहीं करने जा रहे हैं.
याद करें कि भारत ने पहलगाम हमले में 26 लोगों के मारे जाने के बाद 7 मई को ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान के अंदर 9 आतंकी शिविरों पर एयरस्ट्राईक कर तबाह कर दिया था.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.



Leave a Comment