NewDelhi : अमेरिका की यूनाइटेड स्टेट्स कमीशन ऑन इंटरनेशनल रिलीजियस फ्रीडम (USCIRF) ने नयी रिपोर्ट(2025) के कारण बाबरी मस्जिद ढहाने का मुद्दा फिर सुर्खियों में है. USCIRF ने अपनी रिपोर्ट में सुप्रीम कोर्ट के फैसले का जिक्र किया है.
रिपोर्ट में राम मंदिर का निर्माण का संदर्भ 1992 की घटनाओं से जोडा गया है. USCIRF ने RSS पर भी हल्ला बोला है. रिपोर्ट में कहा गया है, 2024 में पीएम मोदी ने अयोध्या में राम मंदिर का उद्घाटन बाबरी मस्जिद के खंडहरों पर किया.
1992 में हिंदुओं की भीड़ ने 16वीं सदी की मस्जिद को ढहा दिया. उनका कहना था कि यह भगवान राम की जन्मस्थली है. रिपोर्ट के अनुसार इसके बाद हुए दंगों में लगभग 2,000 लोग मारे गये.
USCIRF की रिपोर्ट में सुप्रीम कोर्ट के फैसले का जिक्र करते हुए लिखा गया है कि 2019 में सुप्रीम कोर्ट ने विवादित जमीन एक ट्रस्ट को सौंपने की फैसला किया वहांहिंदू मंदिर का निर्माण करवाया गया.
रिपोर्ट में RSS की आलोचना करते हुए दावा किया कि इसका उद्देश्य धर्म परिवर्तन रोकना, गोहत्या पर रोक को बढ़ावा देना, पाठ्य पुस्तकों से मुस्लिम शासकों से जुड़े घटनाक्रम हटाना सहित अन्य हिंदूवादी एजेंडों को आगे बढ़ाना है.
अहम बात यह है कि USCIRF पूर्व में भी कई बार भारत के खिलाफ रिपोर्ट जारी करता रहा है. USCIRF की ताजा रिपोर्ट में भारत की घरेलू नीतियों, अल्पसंख्यक समुदायों से संबंधित निर्णयों और धार्मिक स्वतंत्रता के मुद्दों पर पुराने आरोप दोहराये गये है. भारत सरकार हमेशा रिपोर्ट को भ्रामक, तथ्यहीन करार देती रही है.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.



Leave a Comment