Lagatar Desk : अमेरिका की कंजर्वेटिव राजनीति का एक चर्चित चेहरा और टर्निंग पाइंट यूएसए के सीईओ व सह-संस्थापक चार्ली कर्क की हत्या कर दी गई. यूटा वैली यूनिवर्सिटी में आयोजित पब्लिक डिबेट कार्यक्रम में मंच पर बोलने के दौरान उनको गोली मारी गई, जिससे उनकी मौत हो गई. चार्ली कर्क अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के काफी करीबी भी थे.
चार दिन का राष्ट्रीय शोक का किया ऐलान
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने चार्ली कर्क के सम्मान में चार दिन के राष्ट्रीय शोक की घोषणा की है. उन्होंने आदेश दिया है कि पूरे संयुक्त राज्य अमेरिका में रविवार शाम 6 बजे अमेरिकी झंडे आधे झुके रहेंगे.
ट्रंप ने चार्ली के लिए लिखा इमोशनल नोट
डोनाल्ड ट्रंप ने खुद चार्ली कर्क की मौत की पुष्टि की है. उन्होंने सोशल मीडिया पर अपने करीबी मित्र को लेकर एक भावुक पोस्ट भी लिखा है. पोस्ट में लिखा कि महान और लेजेंडरी चार्ली कर्क का निधन हो गया. अमेरिका के युवाओं के दिल को चार्ली से बेहतर कोई नहीं समझ सकता था.
सभी, खासकर मैं, उन्हें प्यार और सम्मान देता था और अब वह हमारे बीच नहीं हैं. मेलानिया और मेरी संवेदनाएं उनकी खूबसूरत पत्नी एरिका और परिवार के साथ हैं. चार्ली, हम तुमसे प्यार करते हैं.
कार्यक्रम के दौरान चली गोली, एक संदिग्ध हिरासत में
जानकारी के अनुसार, चार्ली कर्क बुधवार को यूटा वैली यूनिवर्सिटी में आयोजित पब्लिक डिबेट कार्यक्रम में मंच पर बोल रहे थे. तभी किसी ने उन पर गोली चला दी, जिससे वे घायल हो गए. गोलीबारी के बाद घटना स्थल पर अफरा-तफरी मच गई. गंभीर हालत में उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी मौत हो गई.
फिलहाल पुलिस ने एक संदिग्ध को हिरासत में लिया है. लेकिन उसकी पहचान सार्वजनिक नहीं की गई है. जांच एजेंसियां इस बात का पता कर रही है कि हमले के पीछे की मंशा क्या थी और हमलावर अकेला था या इसके पीछे कोई संगठित साजिश है.
चार्ली के कार्यक्रम में आने को लेकर पहले से हो रहा था विरोध
बता दें कि चार्ली कर्क के कार्यक्रम में भाग लेने को लेकर यूनिवर्सिटी परिसर में पहले से ही विवाद चल रहा था. कई छात्रों और संगठनों ने कार्यक्रम रद्द करने की मांग करते हुए ऑनलाइन याचिका चलाई थी, जिस पर करीब 1,000 से ज्यादा लोगों ने साइन किया था.
विरोध के बावजूद यूनिवर्सिटी प्रशासन ने कार्यक्रम को रद्द करने से इनकार कर दिया था और कहा कि यह 'फर्स्ट अमेंडमेंट' यानी अमेरिका के संविधान द्वारा प्रदत्त अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के तहत आता है.
कौन थे चार्ली कर्क
चार्ली कर्क अमेरिकी कंजर्वेटिव राजनीति के सबसे प्रमुख और युवा चेहरों में से एक थे. उन्होंने टर्निंग पाइंट यूएसए नामक संगठन की स्थापना कॉलेज कैंपस में कंजर्वेटिव विचारधारा को बढ़ावा देने के लिए की थी.
वह अक्सर विवादों में रहे. लेकिन युवा वर्ग के बीच उनकी पकड़ और प्रभाव काफी मजबूत था. वे राष्ट्रपति ट्रंप के करीबी माने जाते थे और रिपब्लिकन राजनीति में उनका खासा प्रभाव था.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें
Leave a Comment