Search

ट्रंप के टैरिफ बम से भारतीय फार्मा कंपनी के शेयर बिखरे, कुछ ​​ही मिनटों में निवेशकों के डूबे 4 लाख करोड़

Lagatar Desk :  अमेरिका राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत पर एक और टैरिफ बम फोड़ा है. गुरुवार की देर रात ट्रंप ने 1 अक्टूबर से फार्मा उत्पादों यानी दवाइयों के आयात पर 100 फीसदी टैरिफ लगाने का ऐलान किया. इसके अलावा किचन कैबिनेट, फर्नीचर और हैवी ट्रक के आयातों पर भी टैरिफ की घोषणा की. 
 

ट्रंप की नई टैरिफ नीति का सीधा असर शेयर बाजार पर देखने को मिल रहा है. खास तौर पर फार्मा स्टॉक्स में जबरदस्त बिकवाली देखने को मिल रही है, जिससे निवेशकों के करीब 4 लाख करोड़ डूब गए. 

 

शेयर बाजार खुलते ही लाल निशान पर कारोबार करने लगा.  सेंसेक्स ने 450 अंकों की गिरावट के साथ 80,708.34 के स्तर पर शुरुआत की. वहीं निफ्टी भी 132 अंक टूटकर 24,759 के लेवल पर पहुंच गया.

 

बाद में इसमें हल्की रिकवरी देखने को मिली, लेकिन बाजार अब भी दबाव में है.  सुबह 10:30 बजे सेंसेक्स 319 अंक टूटकर 80,840.62 पर कारोबार करने लगा. जबकि निफ्टी 94.65 अंक फिसलकर 24796.20 के स्तर पर ट्रेड कर रहा है. 

 

इन फार्मा स्टॉक्स में बड़ी गिरावट

ट्रंप के टैरिफ का सबसे ज्यादा असर फार्मा सेक्टर पर पड़ा है. BSE हेल्थकेयर इंडेक्स में करीब 2.4% की गिरावट दर्ज की गई. इसके अलावा सन फार्मा में 2% से ज्यादा, डॉ. रेड्डीज में 1% से अधिक, बायोकॉन में 2.37%, कैप्लिन प्वाइंट में करीब 6% और सोलारा व वॉकफार्मा में 5-5% की गिरावट देखी गई. अन्य स्टॉक्स जैसे न्यूलैंड, पॉलीमेड, स्टार और केपीएल भी टूटकर कारोबार कर रहा है.

 

निवेशकों की दौलत 4 लाख करोड़ रुपये घटी

बीएसई के मार्केट कैप में भारी गिरावट दर्ज की गई. बुधवार को बीएसई का मार्केट कैप 4,57,356 अरब था, जो आज घटकर 4,53,441 अरब पर आ गया. यानी कुछ ही मिनटों में निवेशकों की कुल संपत्ति में 4 लाख करोड़ से ज्यादा घट गई.

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp