Search

बड़े पैमाने पर BDO का ट्रांसफर कर पंचायत चुनाव को प्रभावित करने की कोशिश : दीपक प्रकाश

  • बीजेपी ने राज्य निर्वाचन आयोग से किया फैसले पर पुनर्विचार का आग्रह
Ranchi : बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश ने कहा है कि राज्य सरकार चुनाव आचार संहिता का खुल्लमखुला उल्लंघन कर रही है. उन्होंने कहा कि पंचायत चुनाव की प्रक्रिया पूरे प्रदेश में प्रारंभ हो चुकी है और आचार संहिता लागू है. ऐसे में पंचायत चुनाव से प्रत्यक्ष जुड़े पदाधिकारियों का बड़े पैमाने पर पदस्थापन यह स्पष्ट करता है कि राज्य सरकार की मंशा साफ नहीं है. प्रखंड विकास पदाधिकारी (BDO) ही पंचायत चुनाव में निर्वाची पदाधिकारी होते हैं और आज सरकार ने 32 प्रखंड विकास पदाधिकारियों के पदस्थापन से सबंधित अधिसूचना जारी की है. इसे भी पढ़ें – सरयू">https://lagatar.in/saryus-new-disclosure-due-to-the-shutdown-of-rbis-server-the-payment-of-kovid-incentive-amount-could-not-be-done-to-banna-and-59-personnel/">सरयू

का नया खुलासा : RBI का सर्वर बंद होने के कारण बन्ना और 59 कर्मियों को कोविड प्रोत्साहन राशि का नहीं हो सका भुगतान

आखिर कौन सी विशेष परिस्थिति में करना पड़ा ट्रांसफर- पोस्टिंग

उन्होंने कहा कि यह काम सरकार पहले भी कर सकती थी. राज्य सरकार बार-बार पंचायत चुनाव कराने की बात कर रही थी. सरकार को पता था कि आचार संहिता लागू होती है. फिर घोषणा के पूर्व पदाधिकारियों का पदस्थापन क्यों नहीं किया गया. राज्य सरकार को बताना चाहिये कि आखिर अभी कौन सी विशेष परिस्थिति उत्पन्न हो गई, जिसके कारण आचार संहिता में ट्रांसफर-पोस्टिंग करना पड़ा.

सीएम, मंत्रियों के इशारे पर रोज लिये जा रहे नियम विरूद्ध फैसले

दीपक प्रकाश ने कहा कि हेमंत सरकार में सारी प्रशासनिक व्यवस्था ध्वस्त हो चुकी है. मुख्यमंत्री, मंत्री के इशारे पर रोज नियम विरुद्ध निर्णय लिए जा रहे. यह पलटी मार सरकार है, जो रोज गलत निर्णय भी लेती है और फिर उसे बदलने का नाटक भी करती है. उन्होंने राज्य निर्वाचन आयोग से आग्रह किया है कि वे फैसले पर पुनर्विचार करे. इसे भी पढ़ें – सरयू">https://lagatar.in/bjp-trying-to-target-cm-using-saryus-shoulder/">सरयू

के कंधे का इस्तेमाल कर मुख्यमंत्री पर निशाना लगाने की कोशिश कर रही बीजेपी
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp