कोविसेल्फ किट पर ना करें भरोसा
एरिका ने अपने पोस्ट में कहा कि वो और उनकी मां कोरोना से संक्रमित हो गयी है. एक्ट्रेस ने लोगों से आग्रह किया कि कोरोना के हल्के लक्षण भी दिखे तो अपना कोविड-19 टेस्ट जरूर करवाएं. इसके साथ ही उन्होंने सलाह दी कि कोविसेल्फ किट पर भरोसा न करें.https://www.instagram.com/p/CYViZxeKCcW/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=loading"
data-instgrm-version="14">View this post on Instagram
कोविसेल्फ किट से रिपोर्ट बार-बार आ रही थी नेगेटिव
एरिका ने काफी लंबा पोस्ट लिखकर शेयर किया है. एरिका ने बताया कि उन्होंने और उनकी मां ने घर पर कई बार कोविसेल्फ किट से टेस्ट किया था. जिसकी रिपोर्ट हर बार नेगेटिव आती थी. इसके बाद उन्होंने लैब में टेस्ट कराया. जिसमें उनकी और उनकी मां की कोविड रिपोर्ट पॉजिटिव आयी. फिलहाल दोनों आइसोलेटेड हैं. इसे भी पढ़े : सिमडेगा">https://lagatar.in/simdega-mob-lynching-allegation-of-the-wife-of-the-deceased-the-murder-of-her-husband-in-the-presence-of-the-police/">सिमडेगामॉब लिंचिंग : मृतक की पत्नी का आरोप,पुलिस की मौजूदगी में हुई उसके पति की हत्या
कोरोना की चपेट में आये कई सेलेब्स
अभी तक बॉलीवुड के कई सेलेब्स कोरोना की चपेट में आ चुके हैं. इनमें करीना कपूर खान, मृणाल ठाकुर, एकता कपूर, अमृता अरोड़ा, अर्जुन कपूर समेत दूसरे सेलेब्स मौजूद हैं. रोजाना फिल्म इंडस्ट्री से किसी को कोरोना होने की जानकारी सामने आ रही है. इसे भी पढ़े : पूर्व">https://lagatar.in/ranchi-dc-protecting-former-registrar-silli-c0-and-ci-does-not-even-care-about-the-order-of-the-commissioner/">पूर्वरजिस्ट्रार,सिल्ली C0 और CI को बचा रहे रांची DC, आयुक्त के आदेश की भी परवाह नहीं [wpse_comments_template]
Leave a Comment