Search

रणवीर सिंह की फिल्म '83' का टीवी प्रीमियर,  20 मार्च से स्टार गोल्ड पर 8 बजे होगा स्ट्रीम

LagatarDesk : रणवीर सिंह की फिल्म 83 ने थिएटर पर 100 करोड़ से ज्यादा कमाई की थी. अब फिल्म का टीवी प्रीमियर होगा. फिल्म 83 के टीवी प्रीमियर की डेट पक्की हो गयी है. साथ ही जिस चैनल पर इसका प्रसारण होगा उसकी भी घोषणा कर दी गयी है. रिपोर्ट्स की मानें तो रणवीर सिंह की फिल्म 20 मार्च को 8 बजे स्टार गोल्ड चैनल पर प्रसारित की जायेगी.

24 दिसंबर 2021 को सिनेमानघरों में रिलीज हुई थी फिल्म

बता दें कि फिल्म 83 भारतीय क्रिकेट टीम की साल 1983 में वर्ल्ड कप की जीत पर आधारित है. यह पिछले साल यानी 2021  में 24 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. हालांकि फिल्म की रिलीज के कुछ दिन बाद ही दिसंबर में कोरोना बढ़ने लगा था. जिसके कारण  विभिन्न राज्यों में नाइट कर्फ्यू और वीकेंड कर्फ्यू लगाये गये थे. जिसका असर लेट ईवनिंग और नाइट शोज पर दिखा. इसका असर बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पर भी नजर आया.
https://www.instagram.com/tv/CYdQ_jzowme/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=loading"

data-instgrm-version="14">
 
View this post on Instagram
 

https://www.instagram.com/tv/CYdQ_jzowme/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=loading"

target="_blank" rel="noopener">A post shared by Ranveer Singh (@ranveersingh)

नेटफ्लिक्स और डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर फिल्म होगी स्ट्रीम

बता दें कि फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म पर स्ट्रीमिंग की जायेगी. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार,  फिल्म नेटफ्लिक्स और डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर स्ट्रीम की जायेगी. नेटफ्लिक्स पर फिल्म का हिंदी वर्जन रिलीज होगा. जबकि दक्षिण भारतीय भाषाओं में डब वर्जन डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर स्ट्रीम किये जायेंगे. इसे भी पढ़े : Ilker">https://lagatar.in/ilker-aycis-erdogan-connection-tata-will-not-be-able-to-appoint-air-india-ceo-doubt-on-getting-green-signal-of-modi-government/">Ilker

 Ayci का एर्दोआन कनेक्शन, एयर इंडिया का सीईओ नियुक्त नहीं कर पायेगा टाटा! मोदी सरकार की हरी झंडी मिलने पर संशय

ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर इस सप्ताह हो सकती है स्ट्रीम

फिल्म की स्ट्रीमिंग डेट फिक्स नहीं हुई है.  लेकिन मेकर्स ने कहा था कि फिल्म 8 हफ्तों की विंडो का पालन करेगी. यानी सिनेमाघरों में रिलीज के आठ हफ्तों बाद फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर स्ट्रीम की जायेगी. 8 हफ्तों की विंडो का वक्त पूरा हो चुका है. इस हिसाब से 83 फिल्म इस हफ्ते ओटीटी प्लेटफॉर्म पर आ जानी चाहिए. इसे भी पढ़े : अंडरवर्ल्ड">https://lagatar.in/ncp-leader-nawab-malik-questioned-on-alleged-links-with-underworld-malik-was-brought-to-ed-office-early-in-the-morning/">अंडरवर्ल्ड

से कथित संबंधों पर एनसीपी नेता नवाब मलिक से पूछताछ, सुबह-सुबह मलिक को ED कार्यालय लाया गया

फिल्म 83 के लिए मिला बेस्ट एक्टर का अवार्ड

फिल्म 83 के लिए रणवीर को हाल ही में दादासाहेब फाल्के इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में बेस्ट एक्टर का अवार्ड भी दिया गया. फिल्म में रणवीर सिंह ने तत्कालीन कप्तान कपिल देव का किरदार निभाया.  जबकि दीपिका पादुकोण रोमी देव के रोल में नजर आयीं. फिल्म में पंकज त्रिपाठी, बमन ईरानी, ताहिर राज भसीन समेत कई बेहतरीन एक्टर्स ने भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ियों की भूमिका निभायी थी. 83 हिंदी के अलावा दक्षिण भारतीय भाषाओं में 2डी के साथ 3डी में भी रिलीज की गयी थी. इसे भी पढ़े : BIG">https://lagatar.in/big-breaking-hcs-double-bench-rejects-6th-jpsc-result-big-blow-to-326-successful-candidates/">BIG

BREAKING : 6th JPSC के रिजल्ट को HC की डबल बेंच ने किया खारिज, 326 सफल अभ्यर्थियों को बड़ा झटका [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp