राहुल गांधी का मोदी सरकार की ओर इशारा, उम्मीद करता हूं कि इस बार वो समझ जायें
NewDelhi : भारत को कोविड वैक्सीन जरूर दी जानी चाहिए. सभी लोगों को फ्री में वैक्सीन का डोज मिलना चाहिए. कांग्रेस नेता राहुल गांधी का यह आज का ट्वीट है. बता दें कि कोरोना वायरस संक्रमण के बीच देश भर में टीकाकरण की प्रक्रिया जारी है. एक मई से कोरोना का तीसरा चरण की शुरुआत हो रही है.
राहुल गांधी ने एक बार फिर फ्री में वैक्सीनेशन देने की बात की है. राहुल गांधी ने अपने ट्वीट में कहा है कि भारत को फ्री कोरोना वैक्सीन दी जानी चाहिए. उन्होंने एडजेक्टिव और एडवर्ब का उदाहरण देते हुए कोरोना वैक्सीन फ्री में देने की बात करते हुए कहा है कि उम्मीद करता हूं कि इस बार वो समझ जाये.. उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा, भारत को कोविड वैक्सीन जरूर दी जानी चाहिए. सभी लोगों को फ्री में वैक्सीन का डोज मिलना चाहिए.
राहुल ने कोरोना वैक्सीन के दाम को लेकर भी केंद्र सरकार पर निशाना साधा था
थोड़ा पीछे जायें तो पूर्व में राहुल गांधी ने कोरोना वैक्सीन के दाम को लेकर केंद्र सरकार पर निशाना साधा था. राहुल गांधी ने आरोप लगाया था कि कोरोना टीका विकसित करने के लिए वैक्सीन कंपनियों को लोगों का पैसा दिया गया था. राहुल ने कहा कि अब भारत सरकार इन्हीं लोगों को टीकों के लिए दुनिया में सबसे ज्यादा कीमत चुकाने पर विवश कर रही है. राहुल के इस आरोप का जवाब भाजपा नेता गिरिराज सिंह ने दिया था.
देशी कंपनी बढ़ेगी तो विदेशी कंपनी की दलाली कैसे खायेंगे?
गिरिराज सिंह ने राहुल गांधी के ट्वीट का जवाब देते हुए कहा कि इनकी परेशानी ये है कि इनको कही से कट नहीं मिल पा रहा है. गिरिराज सिंह ने कहा कि देशी कंपनी बढ़ेगी तो विदेशी कंपनी की दलाली कैसे खायेंगे?? वहीं राहुल ने केंद्र की भाजपा सरकार पर आरोप लगाया कि फेल सिस्टम ने मोदी मित्रों के लिए जनता को फेल कर दिया है.