Search

Twitter डील पर लगा ग्रहण! शेयरहोल्डर्स ने एलन मस्क पर किया केस, सौदे पर 2025 तक रोक लगाने की मांग

LagatarDesk :  एलन मस्क की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही है. फ्लोरिडा पेंशन फंड ने मस्क और ट्विटर के खिलाफ केस फाइल किया है. फ्लोरिडा पेंशन फंड ने ट्विटर डील पर 2025 तक रोक लगाने की मांग की है. हालांकि इस पर अब तक ट्विटर और एलन मस्क दोनों ने कोई बयान नहीं दिया है. न्यूज एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक, फ्लोरिडा पेंशन फंड ने डेलावेयर चांसरी कोर्ट में केस दायर किया है. (बिजनेस">https://lagatar.in/category/business/">बिजनेस

की अन्य खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें)

2025 तक ट्वीटर का अधिग्रहण पूरा नहीं कर सकते हैं मस्क

मुकदमे में कहा गया है कि डेलावेयर कानून के तहत मस्क 2025 तक ट्वीटर का अधिग्रहण पूरा नहीं कर सकते हैं.  9 फीसदी से अधिक ट्विटर की हिस्सेदारी खरीदने के बाद मस्क सबसे बड़े शेयर होल्डर बन गये हैं. एलन मस्क तब तक ट्विटर डील को पूरा नहीं कर सकते हैं, जब तक दो-तिहाई शेयरहोल्डर्स को उनका स्वामित्व नहीं दिया जायेगा. इसलिए इस डील पर  2025 तक रोक लगा देनी चाहिए. इसे भी पढ़े : भैरव">https://lagatar.in/bhairav-singh-got-anticipatory-bail-know-in-which-case-the-sword-of-arrest-was-hanging/">भैरव

सिंह को मिली अग्रिम जमानत, जानें किस केस में लटक रही थी गिरफ़्तारी की तलवार

ट्विटर के मैनेजमेंट पर खड़े किये सवाल

डेलावेयर चांसरी कोर्ट में दायर केस में ट्विटर के मैनेजमेंट पर भी सवाल खड़े किये गये हैं. कंपनी पर आरोप है कि निदेशकों ने अपने कर्तव्यों का उल्लंघन किया है.  बता दें कि एलन मस्क ने 44 बिलियन डॉलर में ट्विटर को खरीदने का ऐलान किया था. इसके लिए मस्क फंड भी जुटाने लगे हैं. बीते दिनों खबर आयी थी कि मस्क ने सिकोया कैपिटल फंड से 80 करोड़ डॉलर और वाइकैपिटल ने 70 करोड़ डॉलर जुटाए हैं. वहीं, ओरेकल के सह-संस्थापक लैरी एलिसन ने एक अरब डॉलर निवेश की हामी भरी है. इतना ही नहीं मस्क ने फंड जुटाने के लिए टेस्ला के शेयरों को भी बेचा है. इसे भी पढ़े : SC">https://lagatar.in/15-judicial-officers-recommended-by-sc-collegium-for-judges-of-delhi-patna-and-andhra-pradesh-high-courts/">SC

कोलेजियम ने दिल्ली, पटना और आंध्र प्रदेश हाईकोर्ट के जजों के लिए 15 न्यायिक अधिकारियों की सिफारिश की [wpse_comments_template]  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp