Search

बोकारो : बीएसएल के दो ब्लॉकों का गिरा छज्जा, ऊपर तल्ले में फंसे 6 ब्लॉक के लोग

Bokaro :  जिले के सेक्टर 12 थाना क्षेत्र के सेक्टर 12 बी स्थित बीएसएल के आवंटित दो ब्लॉकों के सीढ़ी का छज्जा गिरा. छज्जा गिरने से कुल 6 आवासों के लोग ऊपरी तल्ले पर फंस गए हैं. घटना बुधवार की देर रात की है.

छज्जा सीढ़ी पर गिरा है, जिसके बाद रास्ता पूरी तरह बंद हो गया है

बता दें कि छज्जा सीढ़ी पर गिरा है, जिसके बाद रास्ता पूरी तरह बंद हो गया है. जिन आवासों के छज्जा गिरे है उनमें आवास संख्या 2033 से 2036 एवं 2057 से 2060 शामिल हैं. बीएसएल के ये आवास कई दशक पूर्व बनवाये गए थे ,कई बार विभाग को लिखित शिकायत दर्ज कराने के बाद भी मरम्मत नहीं कराया गया. यदि यह घटना दिन में होती तो बड़ी घटनाओं से इंकार नहीं किया जा सकता था. घटना से किसी प्रकार की हताहत नहीं हुआ है.

झारखंड में यास तूफान का असर भी देखने को मिल रहा

बता दें किआज झारखंड में यास तूफान का असर भी देखने को मिल रहा है. चक्रवाती तूफान यास ओडिशा के बाद झारखंड में प्रवेश कर गया है. गुरुवार को राज्य के विभिन्न जिलों में तेज हवा के साथ भारी बारिश की संभावना है. मौसम विज्ञान केंद्र ने 48 घंटे का अलर्ट जारी किया है. रांची समेत 10 जिलों ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. हालांकि यास आज झारखंड में प्रवेश कर रहा है, लेकिन इसका असर पिछले दो दिनों से राज्य के कई जिलों में दिख रहा है. यास चक्रवर्ती तूफान के मद्देनजर मौसम विभाग ने मौसम पूर्वानुमान जारी किया है. यास चक्रवर्ती तूफान का सबसे अधिक झारखंड के दक्षिणी भाग पूर्वी सिंहभूम, पश्चिमी सिंहभूम, सरायकेला खरसावां और सिमडेगा में असर दिखेगा. यहां मूसलाधार बारिश होगी. वही राज्य के मध्य भाग रांची, हजारीबाग, बोकारो, गुमला, रामगढ़ और खूंटी जिले के साथ-साथ उत्तर पश्चिमी जिले पलामू, गढ़वा, चतरा, कोडरमा, लातेहार और लोहरदगा के कुछ स्थानों पर भारी बारिश होने की संभावना है. वहीं अन्य जिलों में मध्यम दर्जे की बारिश होने की संभावना जताई जा रही है. इस दौरान 50 से 70 प्रति घंटा की रफ्तार से हवा चलन सकती है. राज्य में चक्रवर्ती तूफान का प्रभाव 28 मई तक देखने को मिलेगा.

[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp