Search

मानसिक स्वास्थ्य जागरूकता के लिए दो प्रचार वाहन रवाना

Ranchi: राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन झारखंड के अंतर्गत मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम के प्रचार-प्रसार को तेज करने के लिए दो प्रचार वाहनों को रवाना किया गया. अभियान निदेशक राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन झारखंड शशि प्रकाश झा ने नामकुम स्थित कार्यालय परिसर से इन वाहनों को रवाना किया.

 

दोनों प्रचार वाहन जिला और गांव स्तर पर आम लोगों तक मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम की जानकारी पहुंचाने का कार्य करेंगे. बताया गया कि मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम राज्य के सभी 24 जिलों में संचालित किया जा रहा है, ताकि मानसिक रोगों को लेकर जागरूकता बढ़ाई जा सके और लोगों को समय पर उपचार के लिए प्रेरित किया जा सके.

 

इनमें से एक प्रचार वाहन केंद्रीय मानसिक चिकित्सालय (CIP) के सहयोग से गांवों में लगाए जाने वाले मानसिक स्वास्थ्य शिविरों का प्रचार करेगा. वहीं दूसरा वाहन संथाल परगना क्षेत्र के सभी जिलों में मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम से संबंधित जानकारी का प्रसार करेगा.

 

दोनों प्रचार वाहन लगातार 90 दिनों तक गांव-गांव भ्रमण कर लोगों को मानसिक स्वास्थ्य से जुड़ी सेवाओं, उपचार की सुविधा और सहायता के विभिन्न माध्यमों के बारे में जानकारी देंगे. इससे दूर-दराज के क्षेत्रों में रहने वाले लोगों तक भी मानसिक स्वास्थ्य सेवाओं की पहुंच सुनिश्चित करने में मदद मिलेगी.

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें. 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp