Search

देवघर में पुनासी नहर में डूबने से दो बच्चों की मौत, पुलिस जांच में जुटी

Deoghar: देवघर के जसीडीह थाना क्षेत्र में नहर में डूबने से दो बच्चों की मौत हो गयी. दोनों बच्चे गंगटी गांव के पुनासी नहर में नहाने गए थे. जानकारी मिलते ही बड़ी संख्या में ग्रामीण जुट गये. इसे भी पढ़ें- बिहार">https://lagatar.in/centenary-year-of-bihar-legislative-assembly-president-will-attend-the-ceremony-pm-modi-will-also-be-invited/">बिहार

विधानसभा का शताब्दी वर्ष: समारोह में आएंगे राष्ट्रपति, पीएम मोदी को भी न्यौता

ग्रामीणों ने शव को नहर से निकाला

ग्रामीणों ने बच्चों के शव को नहर से निकाला. बता दें कि दोनों मृतक बच्चे जसीडीह के घाघी गांव के थे. दोनों के शवों को नहर से निकालने के बाद जसीडीह थाने की पुलिस पहुंची. बिना पोस्टमार्टम कराए परिजन शव को ले गए. पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है. इसे भी पढ़ें- ओबीसी">https://lagatar.in/vaishya-morcha-will-agitate-27-reservation-obc-strategy-made/">ओबीसी

को 27% आरक्षण के लिए वैश्य मोर्चा करेगा आंदोलन, बनायी गयी रणनीति
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp