Search

लेवी वसूल कर जा रहे अमन साहू गैंग का दो अपराधी गिरफ्तार, भारी कैश मिलने की सूचना

Ranchi: लेवी वसूली करके जा रहे अमन साहू गिरोह का दो अपराधी गिरफ्तार हुए हैं. जानकारी के मुताबिक, रांची पुलिस की टीम ने रांची- पतरातु रोड से दोनों अपराधियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार हुए अपराधियों के नाम प्रमोद सिंह और अमजद अंसारी बताया जा रहा है. सूचना आ रही है कि इन अपराधियों के पास से पुलिस ने भारी मात्रा में लेवी का पैसा बरामद किया है. इसे पढ़ें- ED,">https://lagatar.in/after-ed-cbi-nishikant-has-now-become-the-spokesperson-of-election-commission-too-jmm/">ED,

सीबीआई के बाद अब चुनाव आयोग के भी प्रवक्ता बन गए हैं निशिकांत- झामुमो

बड़े कारोबारी से लेवी वसूलकर जा रहे थे दोनों अपराधकर्मी

इस संबंध में जो जानकारी सामने आ रही है कि रांची के रहने वाले एक बड़े कारोबारी से अमन साहू गैंग से जुड़े दोनों अपराधकर्मी लेवी वसूल कर जा रहे थे. इसी दौरान रांची पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार किया है. हालांकि इसकी आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं हो पाई है. इसे भी पढ़ें- भाजपा">https://lagatar.in/bjp-is-a-wonderful-washing-machine-it-has-left-even-mother-ganga-behind-in-washing-away-sins-champai-soren/">भाजपा

कमाल की वाशिंग मशीन, पाप धोने में गंगा मइया को भी पीछे छोड़ दिया- चंपाई सोरेन
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp