Search

होटवार जेल से सरगना के इशारे पर व्यवसायी से रंगदारी मांगने वाले दो अपराधी गिरफ्तार

Simdega: रांची के (बिरसा मुंडा केंद्रीय कारा) होटवार जेल में बंद अपराधी के कहने पर व्यवसायी से रंगदारी मांगने वाले दो अपराधी गिरफ्तार हुए हैं. दोनों अपराधियों की गिरफ्तारी सिमडेगा से हुई है. सिमडेगा पुलिस फिलहाल होटवार जेल में बंद अपराधी का नाम उजागर नहीं किया है. बता दें कि होटवार जेल में बंद अपराधी के कहने पर ही गिरफ्तार दोनों अपराधियों ने रंगदारी मांगी थी. सिमडेगा की कुरडेग थाना पुलिस ने व्यवसायी से रंगदारी मांगने के मामले में दो अपराधियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार अपराधियों में कुरडेग थाना क्षेत्र के झिरकामुंडा निवासी सौरभ कुमार और परकला निवासी सुमन धनवार शामिल है. इसे भी पढ़ें - हाटगम्हरिया">https://lagatar.in/hatgamharia-murder-revealed-son-kills-parents-brother-and-his-son/">हाटगम्हरिया

हत्याकांड का खुलासा, बेटे ने ही मां-पिता, भाई और अपने बेटे को मौत के घाट उतारा

व्यवसायी को जान से मारने की दी थी धमकी

गिरफ्तार अपराधियों से पुलिस ने जब पूछताछ की तो यह बात सामने आई है कि रंगदारी मांगने के षडयंत्र में होटवार जेल में बंद एक अन्य अपराधी भी शामिल है. पुलिस मामले की पड़ताल कर रही है. पुलिस को सूचना लगी थी कि कुरडेग प्रखंड के एक व्यवसायी को जान से मारने की धमकी देते हुए छह हजार रुपये नकद और स्मार्टफोन मांगी गयी थी. व्यवसायी ने अपराधियों के भय से उन्हें एक स्मार्ट फोन और छह हजार रुपये दिए थे, जिसे बाद में पुलिस ने बरामद करते हुए दोनों अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया. इसे भी पढ़ें –संगठन">https://lagatar.in/naxalite-krishna-accused-of-terror-funding-involved-in-organization-expansion-has-a-reward-of-15-lakhs/">संगठन

विस्तार में जुटा टेरर फंडिंग का आरोपी नक्सली कृष्णा, 15 लाख का है इनामी
[wpse_comments_template]  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp