हत्याकांड का खुलासा, बेटे ने ही मां-पिता, भाई और अपने बेटे को मौत के घाट उतारा
व्यवसायी को जान से मारने की दी थी धमकी
गिरफ्तार अपराधियों से पुलिस ने जब पूछताछ की तो यह बात सामने आई है कि रंगदारी मांगने के षडयंत्र में होटवार जेल में बंद एक अन्य अपराधी भी शामिल है. पुलिस मामले की पड़ताल कर रही है. पुलिस को सूचना लगी थी कि कुरडेग प्रखंड के एक व्यवसायी को जान से मारने की धमकी देते हुए छह हजार रुपये नकद और स्मार्टफोन मांगी गयी थी. व्यवसायी ने अपराधियों के भय से उन्हें एक स्मार्ट फोन और छह हजार रुपये दिए थे, जिसे बाद में पुलिस ने बरामद करते हुए दोनों अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया. इसे भी पढ़ें –संगठन">https://lagatar.in/naxalite-krishna-accused-of-terror-funding-involved-in-organization-expansion-has-a-reward-of-15-lakhs/">संगठनविस्तार में जुटा टेरर फंडिंग का आरोपी नक्सली कृष्णा, 15 लाख का है इनामी [wpse_comments_template]
Leave a Comment