New Delhi : कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी छह अक्टूबर को कर्नाटक में भारत जोड़ो यात्रा में शामिल होंगी. वह आज कर्नाटक पहुंची. 6 अक्टूबर को भारत जोड़ो यात्रा में शामिल होंगी. वह ज्यादा वक्त तक साथ नहीं नहीं चलेंगी. 4 और 5 अक्टूबर को भारत जोड़ो यात्रा दशहरा के चलते रुका रहेगा. कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी 6 अक्टूबर को कर्नाटक में भारत जोड़ो यात्रा के दौरान कांग्रेस नेताओं से भी मुलाकात करेंगी. साथ वह कार्यकर्ताओं के साथ इस यात्रा में हिस्सा लेंगी. कर्नाटक पहुंचने पर सोनिया गांधी कुर्ग के मदकेरी में जाएंगी और वहां निजी रिसॉर्ट में रुकेंगी. यह भी जानकारी दी गई है कि मैसूर में भारत जोड़ो यात्रा खत्म करके राहुल गांधी भी मदकेरी चले जाएंगे. वहां वह मां सोनिया गांधी के साथ दो दिन रहेंगे. इसके बाद 6 अक्टूबर को भारत जोड़ो यात्रा फिर से शुरू की जाएगी. सोनिया के साथ प्रियंका के भी आने की सूचना है.
अब यात्रा का लाइव लोकेशन देख सकेंगे
इसके अलावा कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जयराम रमेश ने सोमवार को भारत जोड़ो यात्रा ऐप लॉन्च किया. उन्होंने बताया कि कांग्रेस ने भारत जोड़ो यात्रा के लिए एक ऐप लॉन्च किया है. इसमें यात्रा का लाइव लोकेशन देख सकते हैं. साथ ही इसको डाउनलोड कर अपना नंबर डालकर यात्रा से जुड़ी सभी जानकारी भी प्राप्त कर सकेंगे. इस ऐप के जरिए आम नागरिक डिजिटल भारत जोड़ो यात्री भी बन सकेंगे, जिसका सर्टिफिकेट भी मिलेगा. इसके साथ ही इस ऐप में लोग अपने सुझाव दे सकते हैं. इसको कैसे बेहतर बनाया जा सकता है, इसको लेकर भी जानकारी दी जा सकती है. हालांकि अभी तक इसकी वेबसाइट लांच की गई थी, लेकिन अब ऐप भी लॉन्च कर दिया गया है.
कर्नाटक पहुंच चुकी है यात्रा
कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा को 25 दिन पूरे हो चुके हैं. पूर्व पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी के नेतृत्व में यह यात्रा केरल के बाद अब कर्नाटक पहुंच चुकी है. कर्नाटक में भारत जोड़ो यात्रा मैसूर में है. राहुल गांधी और कांग्रेस के कई अन्य नेताओं एवं कार्यकर्ताओं ने सात सितंबर को तमिलनाडु के कन्याकुमारी से भारत जोड़ो यात्रा की शुरुआत की थी. इन दिनों यात्रा कर्नाटक में है. यात्रा का समापन अगले साल की शुरुआत में कश्मीर में होगा. इस यात्रा में कुल 3570 किलोमीटर की दूरी तय की जाएगी.
बारिश में भींगकर राहुल ने जनसभा को संबोधित किया
वहीं कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने रविवार को मैसूर में भारी वर्षा के बीच जनसभा को संबोधित किया और कहा कि भारत जोड़ो यात्रा के माध्यम से देश को एकजुट करने से हमें कोई नहीं रोक सकता. इसके बाद लोगों ने कांग्रेस के पक्ष में नारे लगाए. शहर के बाहरी इलाके में जैसे ही राहुल जनसभा स्थल पर पहुंचे, अचानक तेज बारिश होने लगी. वायनाड के सांसद गांधी ने अपना भाषण जारी रखने का फैसला किया, तब लोगों ने उनके पक्ष में नारे लगाए. उन्होंने इस दौरान कहा – यह यात्रा कन्याकुमारी से कश्मीर तक जाएगी और नहीं रुकेगी. आप देख रहे हैं कि वर्षा हो रही है, लेकिन वर्षा इस यात्रा को नहीं रोक पाई. गर्मी, तूफान या ठंड इस यात्रा को नहीं रोक सकती है.
1000 साल पुराने मठ के दर्शन करने पहुंचे राहुल गांधी
सोमवार को राहुल गांधी मैसूर के मशहूर सुत्तूर मठ पहुंचे. इस मठ का इतिहास एक हजार साल से अधिक पुराना है. उन्होंने द्रष्टा शिवरात्रि देशिकेंद्र महास्वामी जी का आशीर्वाद लिया. कांग्रेस ने राहुल गांधी और मठ के पुजारी शिवरात्रि देशिकेंद्र महास्वामी जी के साथ कई तस्वीरें पोस्ट कीं. इसके कैप्शन में कांग्रेस ने लिखा कि राहुल ने स्वामीजी का आशीर्वाद लिया. शिवरात्रि देशिकेंद्र महास्वामीजी सुत्तूर मठ के 24वें पुजारी हैं. यात्रा के दौरान पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धारमैया भी राहुल गांधी के साथ थे. इस बीच राहुल गांधी ने एक बार फिर कर्नाटक में सत्तारूढ़ भाजपा सरकार पर हमला बोला. कहा कि भाजपा सरकार ने भ्रष्टाचार के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं.
![](https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/10/7761.jpg)