Search

आईसीसी 2022 मेन्स वनडे टीम ऑफ द ईयर में भारत के दो खिलाड़ी, बाबर आजम कप्तान

Men`s T20 Team of the Year by ICC : Iआईसीसी की ओर से मेन्स टी20 टीम ऑफ द ईयर की घोषणा के एक दिन बाद 2022 की ही सर्वश्रेष्ठ वनडे प्लेइंग इलेवन का ऐलान किया गया है. इस प्लेइंग इलेवन में उन खिलाड़ियों को शामिल किया गया है, जिन्होंने 2022 में वनडे फॉर्मेट के अंदर गेंद और बल्ले से शानदार प्रदर्शन किया था. आपको बता दें कि इस प्लेइंग इलेवन का कप्तान पाकिस्तान के बाबर आजम को बनाया गया है. बाबर आजम आईसीसी की मेन्स टी20 टीम ऑफ द ईयर में जगह नहीं बना पाए थे, लेकिन उन्हें वनडे प्लेइंग इलेवन में जगह मिली है. भारत के दो खिलाड़ी श्रेयर अय्यर और मोहम्मद सिराज ने टीम में जगह बनाई है. इसे भी पढ़ें:रोह‍ित">https://lagatar.in/rohit-and-gill-hit-brilliant-centuries-kiwi-captains-decision-proved-wrong/">रोह‍ित

और ग‍िल ने लगाया शानदार शतक, ऐसे गलत साब‍ित हुआ कीवी कप्‍तान का फैसला
https://lagatar.in/wp-content/uploads/2023/01/mmm-3-1.jpg"

alt="" width="600" height="400" />

श्रेयस अय्यर और मोहम्मद सिराज को मिली जगह

आईसीसी की 2022 मेन्स वनडे टीम ऑफ द ईयर में भारत के दो खिलाड़ियों को जगह मिली है. इनमें मिडिल ऑर्डर के बल्लेबाज श्रेयस अय्यर और तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज का नाम शामिल है. श्रेयस अय्यर साल 2022 में भारत की ओर से वनडे फॉर्मेट के अंदर सबसे सफल खिलाड़ियों में से एक रहे हैं. उन्होंने नंबर 4 पर बल्लेबाजी करते हुए 2022 में 17 वनडे मैचों में 55.69 की औसत से 724 रन बनाए, जिसमें एक शतक और 6 अर्द्धशतक शामिल हैं. https://lagatar.in/wp-content/uploads/2023/01/mmm-2-6.jpg"

alt="" width="600" height="320" />

मोहम्मद सिराज ने 15 वनडे में 24 विकेट झटके

साल 2022 में भारत की ओर से व्हाइट बॉल क्रिकेट तहलका मचाने वाले खिलाड़ियों में तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज का नाम भी शामिल है. वनडे फॉर्मेट में सिराज टीम इंडिया के एक मजबूत हथियार बनकर उभरे हैं. उन्हें जसप्रीत बुमराह के चोटिल होने का फायदा मिला है. सिराज ने साल 2022 में 15 वनडे मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 4.62 की इकॉनोमी और 23.50 के औसत से 24 विकेट लिए हैं. 29/3 उनका बेस्ट परफॉर्मेंस रहा है। अपने इस प्रदर्शन के बाद सिराज और श्रेयस को इसी साल होने वाले वनडे वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम का प्रबल दावेदार माना जा रहा है. इसे भी पढ़ें:धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-no-salary-for-10-months-to-female-contract-workers-of-child-development-appeal-to-dc/">धनबाद

: बाल विकास की महिला अनुबंध कर्मियों को 10 माह से वेतन नहीं, डीसी से गुहार
https://lagatar.in/wp-content/uploads/2023/01/mmm-4-1.jpg"

alt="" width="600" height="320" />

आईसीसी की 2022 मेन्स वनडे टीम ऑफ द ईयर में ये खिलाड़ी

आईसीसी की 2022 मेन्स वनडे टीम ऑफ द ईयर में ऑस्ट्रेलिया के ट्रेविस हैड, वेस्टइंडीज के शाय होप, न्यूजीलैंड के टॉम लैथम, जिम्बाब्वे के सिकंदर रजा, बांग्लादेश के मेहंदी हसन मिराज, वेस्टइंडीज के अल्जारी जोसेफ, न्यूजीलैंड के ट्रेंट बोल्ट और ऑस्ट्रेलिया के एडम जैम्पा को शामिल किया गया है, पाकिस्तान के बाबर आजम को कप्तान बनाया गया वहीं भारत के दो खिलाड़ी श्रेयस अय्यर और मोहम्मद सिराज को शामिल किया गया है. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp