Hazaribagh: चौपारण प्रखंड के दनुवा घाटी में मंगलवार दोपहर बड़ा हादसा हुआ. जानकारी के मुताबिक, दोपहर करीब एक बजे दनुवा घाटी में हथिया बाबा के समीप एक ही दिशा में बिहार की ओर जा रही तीन गाड़ियों में भयंकर टक्कर हो गयी. इसमें तीनों वाहन खाई में जाकर पलट गई. इसी बीच एक बाइक सवार और एक ट्रक चालक गाड़ी को रोक कर घायलों को बचाने के लिए रुका. दुर्भाग्यवश पीछे से तेजी से आ रहे ट्रेलर ने आगे चल रही ट्रेलर को पीछे से जोरदार धक्का मार कर बाइक सवार और ट्रक चालक को चपेट में ले लिया. इस घटना में दोनों की मौके पर ही मौत हो गयी. मृतक बाइक सवार की पहचान झुमरीतिलैया के सोनापट्टी राधा कॉम्प्लेक्स निवासी जसविंदर सिंह व ट्रक चालक छोटू राजस्थान के अजमेर बिड़काचियावास निवासी राम गुर्जर के रूप में हुई है. वहीं दुर्घटना में दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. एंबुलेंस से दोनों को सामुदायिक अस्पताल पहुंचाया गया. घायलों की पहचान तिलैया निवासी विजय यादव और यूपी के कंटेनर चालक हरिनाथ प्रजापति के रूप में हुई है. इसे भी पढ़ें - POTA">https://lagatar.in/mcc-commander-tilak-sahu-found-guilty-in-pota-then-dgp-mv-rao-also-testified/">POTA
में MCC कमांडर तिलक साहू दोषी करार, तत्कालीन DGP एमवी राव ने भी दी थी गवाही [wpse_comments_template]

हजारीबाग: घायलों को बचाने में गई दो की जान
