विधायक, पूर्व विधायक सहित कई लोग हुए शामिल, भक्ति जागरण में झूमे ग्रामीण
Hazaribagh : जीटी रोड चौपारण के चतरा मोड़ पर ऐतिहासिक पौराणिक भगवती मंदिर में वार्षिकोत्सव सह गुलजारी पूजा शनिवार को भक्तिभाव से हुई. मंदिर के 65वें वार्षिकोत्सव में चौपारण, बजरंग टोला, नावाडीह, नौउवा टोला, भंडार टोला, अंबेडकर नगर और बस स्टैंड के श्रद्धालुओं ने पूजा-आराधना की. वार्षिकोत्सव समारोह में विधायक उमाशंकर अकेला, पूर्व विधायक सह भाजपा नेता मनोज यादव, जिला परिषद सदस्य सह विधायक पुत्र रवि शंकर अकेला, राकेश रंजन, स्थानीय मुखिया पिंकी सिंह, प्रतिनिधि सह पूर्व मुखिया बिनोद सिंह, कांग्रेस अध्यक्ष मंटू यादव, अध्यक्ष घनश्याम यादव, कोषाध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल सहित पूजा समिति सदस्यों तथा सामाजिक, राजनीति कार्यकर्ता उपस्थित थे. मंदिर परिसर में देर रात नौ बजे से बगोदर की आनंद टीम की ओर से भक्ति जागरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया.ब्रह्माकुमारी बहन ने केरेडारी के शिक्षकों को बांधी राखी, रक्षाबंधन का बताया आध्यात्मिक अर्थ
alt="" width="600" height="400" /> ब्रह्माकुमारी आश्रम केरेडारी में सरिता बहन ने शनिवार को एसएस प्लस टू उच्च विद्यालय के शिक्षकों को राखी बांधी. साथ ही रक्षाबंधन का आध्यात्मिक अर्थ बताते हुए कहा कि आज सिर्फ बहनों को ही नहीं, बल्कि पूरे मानव समाज को बुराइयों और व्यसनों से रक्षा की आवश्यकता है, जो आध्यात्मिक शक्ति से ही संभव है. रक्षा बंधन न सिर्फ शारीरिक, बल्कि मानसिक रक्षा के लिए भी मनाया जाता है. रक्षा सूत्र बांधने के साथ-साथ इस पर्व की दो रस्में और भी हैं. एक है मस्तक पर तिलक लगाना और दूसरा है मुख मीठा कराना. तिलक वास्तव में आत्म-स्मृति का प्रतीक है कि हम सभी शरीर रूपी कुटिया की भृकुटी में स्थित चेतन, दिव्य आत्मा हैं और मुख मीठा कराने के पीछे भाव है कि हम सभी को सदा मीठे वचन बोलें. हमारे बोल-चाल और व्यवहार में कहीं भी कड़वाहट न हो. रक्षा बंधन वह न्यारा प्यारा बंधन है, जो मनुष्य आत्माओं को सब बंधनों से मुक्त कर देता है. अंत में आए हुए मेहमान शिक्षकों को राखी बांधते हुए सभी के प्रति शुभ भाव रखने का वचन लिया तथा मुख मीठा भी कराया. इस पावन अवसर पर संचालिका बीके सरिता बहन के अलावा बीके योगेंद्र भाई, बीके यशोदा माता, शिक्षक सुरेश, श्रवण, राजेश, मनोज आदि उपस्थित थे. इसे भी पढ़ें : मदुरै">https://lagatar.in/major-train-accident-in-madurai-8-passengers-killed-20-injured-due-to-fire-in-standing-coach/">मदुरै
में बड़ा हादसा, ट्रेन के डिब्बे में आग लगने से 10 यात्रियों की मौत, 20 झुलसे [wpse_comments_template]
Leave a Comment