Palamu : मणिपुर में हो रही हिंसा के खिलाफ मंगलवार को ‘इंडिया’ गठबंधन में शामिल सभी दलों ने पलामू जिला मुख्यालय में भाजपा के खिलाफ प्रदर्शन किया. झामुमो जिला अध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद सिन्हा के नेतृत्व में सैकड़ों कार्यकर्ता जिला कार्यालय से निकले और छह मुहान पर कांग्रेस, राजद, सीपीआई, आप के कार्यकर्ता रैली में शामिल हो गए. सभी दलों के नेताओं ने समाहरणालय में धरना-प्रदर्शन कर रहे नेताओं को संबोधित किया. इस कार्यक्रम का संचालन कांग्रेस के जिलाध्यक्ष जैश रंजन पाठक ने किया. झामुमो अध्यक्ष राजेंद्र सिन्हा ने कहा “मणिपुर में हो रही हिंसा को रोकने की जगह डबल इंजन की सरकार मौन व्रत धारण किए हुए है, बिरेन सिंह को बर्खास्त करते हुए वहां पर राष्ट्रपति शासन लगा देना चाहिए. आदिवासियों पर अत्यचार करना भाजपा की पुरानी आदत हैं. कांग्रेस अध्यक्ष जैश पाठक ने कहा 2024 में भाजपा जमींदोज होने वाली है, इंडिया गठबंधन सरकार बनाने वाली है. ये लोग बांटने तोड़ने की राजनीति करते हैं, आज लोग एकजुट हो चुके हैं. नरेंद्र मोदी को जनता सबक सीखा कर रहेगी.
माले के वरिष्ठ नेता केडी सिंह ने कहा कि नरेंद्र मोदी अपने कॉरपोरेट मित्र अडानी को वहां की जमीन देना चाहते हैं, वहां के लोग इसके खिलाफ हो आगे आये तो मोदी और बिरेन सिंह की सरकार ने मणिपुर को हिंसा के हवाले कर दिया है. राजद के जिलाध्यक्ष मनोज विश्वकर्मा ने कहा कि आने वाला वक्त इंडिया गठबंधन का है. आदिवासियों के हित के लिए हम सब एक हो चुके हैं और मोदी सरकार को जनता जवाब देकर रहेगी. आप संयोजक चंद्रबली चौबे ने कहा कि देश को हिंसा नहीं शांति पसंद है. नरेंद्र मोदी जनता को मूर्ख समझते हैं. मणिपुर के साथ आज पूरा देश खड़ा है. मणिपुर में राष्ट्रपति शासन लगना चाहिए. इस प्रदर्शन में झामुमो के सचिव सन्नू सिद्धिकी, युवा मोर्चा अध्यक्ष सन्नी शुक्ला, महिला मोर्चा की अध्यक्ष सुशीला मिश्रा, महानगर अध्यक्ष रंजीत जायसवाल, व्यवसायिक मोर्चा के अध्यक्ष दीपू चौरसिया, अल्पसंख्यक मोर्चा के अध्यक्ष फजायल अंसारी, पिछड़ा मोर्चा के अध्यक्ष ललन चौधरी सहित झामुमो के सभी केंद्रीय समिति सदस्य अपने सभी नेताओं, पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं संग गठबंधन के साथ मजबूती से प्रदर्शन में शामिल हुए.
जनता दरबार में पहुंचे फरियादी, पाटन की छह महिलाओं ने डीसी से पीएम आवास दिलाने की लगाई गुहार
पलामू डीसी शशि रंजन ने मंगलवार को समाहरणालय स्थित अपने कार्यालय कक्ष में जनता दरबार का आयोजन किया. जिले के विभिन्न प्रखंडों से पहुंचे ग्रामीणों ने डीसी को अपनी-अपनी समस्याओं से अवगत कराते हुए समाधान करने का अनुरोध किया. डीसी ने फरियादियों की समस्याओं को सुनने के बाद समाधान के लिए संबंधित पदाधिकारियों को आवेदन अग्रसारित कर निर्धारित समय सीमा में निष्पादन करने का निर्देश दिया.
इसे भी पढ़ें : महाराष्ट्र में बड़ा हादसा, समृद्धि एक्सप्रेसवे निर्माण के दौरान क्रेन गिरने से 16 मजदूरों की मौत
जनता दरबार में पाटन थाना क्षेत्र के ग्राम बंजारी निवासी बेबी देवी, रूबी देवी, सबिता देवी, मीना देवी, नीलम देवी, सुषमा देवी ने डीसी से प्रधानमंत्री आवास देने की गुहार लगाई. इसी तरह मेदिनीनगर प्रखंड क्षेत्र की चंचला कुमारी और रीता कुमारी ने डीसी से सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना का लाभ देने की गुहार लगाई. इसी तरह तरहसी थाना क्षेत्र के बिनोद कुमार सिंह ने डीसी से पलामू जिला के तरहसी प्रखंड में एफपीओ के गठन में अनियमितता की शिकायत करते हुए जांच करवाने की मांग की. जनता दरबार में मुख्य रूप से जमीन संबंधी, प्रधानमंत्री आवास व जमीन दाखिल खारिज, जमीन हड़पने, राशन कार्ड, वृद्धा पेंशन आदि से सबंधित कई आवेदन आये जिसे डीसी ने संबंधित विभागों के पदाधिकारियों को समाधान के लिए अग्रसारित कर दिया.
इसे भी पढ़ें : वैशाली : हथियार के बल पर Axis Bank से एक करोड़ 15 लाख की लूट, CCTV फुटेज खंगाल रही पुलिस