वन विभाग की टीम ने हाथी को सुरक्षित कुएं से निकाला बाहर
Ramgarh : गोला प्रखंड के सेरंगातु गांव में स्थित एक कुएं में शनिवार को जंगली हाथी गिर गया. कुएं में जंगली हाथी के गिरने से आसपास के सैकड़ों ग्रामीणों का हुजूम देखने के लिए उमड़ पड़ा. घटना की सूचना वन विभाग को दी गई. जिसके बाद वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और हाथी को बाहर निकालने के लिए बचाव राहत कार्य शुरू किया. इस बीच जेसीबी मशीन से कुएं के चारों तरफ गड्ढा करके बड़ी मशक्कत के बाद हाथी को कुएं से सुरक्षित बाहर निकाला गया. इसके बाद वन विभाग की टीम ने जंगली हाथी को जंगल की ओर खदेड़ दिया. जानकारी के अनुसार एक दिन पूर्व ही जंगली हाथी पत्थरगड़ा पहुंचे थे और शौच के लिए जा रही महिला को पटक-पटक कर मार डाला था. इसके बाद दूसरे दिन शनिवार को भी जंगली हाथी गांव पहुंचा, लेकिन कुएं में गिर गया. वन विभाग ने ग्रामीणों से जंगली हाथियों से दूर रहने की अपील की है, ताकि लोग सुरक्षित रह सकें.स्कूल में सीढ़ियों से गिरकर छात्र घायल, बस रोक कर परिजनों ने किया बवाल
alt="" width="600" height="400" /> रामगढ़ शहर के सेंट एंस स्कूल कैथा में एक छात्र के घायल होने के बाद परिजनों ने स्कूल बस रोककर हंगामा किया. शनिवार को सेंट एंस स्कूल के तीसरी कक्षा का छात्र रूद्र चौहान स्कूल में ही सीढ़ियों से गिरकर घायल हो गया था. लेकिन स्कूल प्रबंधन और शिक्षकों की तरफ से परिजनों को इसकी सूचना नहीं दी गई. दोपहर में जब स्कूल की छुट्टी हुई तो बस में ही घायल बच्चे को उसी हाल में बिठाकर बस स्टॉप पर छोड़ा गया. रामगढ़ ब्लॉक के पास रहने वाले उस बच्चे के चाचा जब बस स्टॉप पर पहुंचे तो बच्चे की बुरी हालत देखकर आग बबूला हो गए. उन्होंने स्कूल बस को वहीं रोक दिया और हंगामा करने लगे. परिजनों का कहना है कि जब घटना हुई थी तभी स्कूल प्रबंधन को इसकी सूचना देनी चाहिए थी. इसके अलावा जब छुट्टी हुई तो बस चालक के द्वारा सबसे पहले उस घायल छात्र को घर ड्रॉप करना चाहिए था. परिजनों ने आरोप लगाया कि छुट्टी के करीब 1 घंटे बाद उसे बस स्टॉप पर छोड़ा गया, इस दौरान बच्चे की हालत और बिगड़ती तो इसकी जिम्मेदारी कौन लेता. स्कूल बस में मौजूद शिक्षकों ने बताया कि रुद्र क्लास में जाते वक्त सीढ़ियों पर गिर गया था. उसे होठ में चोट आई थी. शिक्षकों ने प्राथमिक चिकित्सा स्कूल में ही की थी और उसके बाद उसे क्लास में बिठाया था. इसे भी पढ़ें : मदुरै">https://lagatar.in/major-train-accident-in-madurai-8-passengers-killed-20-injured-due-to-fire-in-standing-coach/">मदुरै
में बड़ा हादसा, ट्रेन के डिब्बे में आग लगने से 10 यात्रियों की मौत, 20 झुलसे [wpse_comments_template]
Leave a Comment