Ranchi : राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के दो अफसरों को इधर से उधर किया गया है. इसमें अवनि पसाद, परामर्शी मानव संसाधन एनएचएम का आइआरएल इटकी में की गई प्रतिनियुक्ति को स्थगित कर दिया गया है. उन्हें 108 एंबुलेंस संचालन कक्ष डोरंडा में प्रतिनियुक्त किया गया है. लेकिन वह इटकी में जेआरएल में अगले आदेश तक प्रतिनियुक्त रहेंगे. वहीं पवन कुमार श्रीवास्तव जिला महामारी रोग विशेषज्ञ बोकारो को अपने कार्य के अतिरिक्त सप्ताह में शुरू के तीन दिन आइडीएसपी(एकीकृत रोग निगरानी कार्यक्रम) राज्य मुख्यालय नामकुम में सेवा देनी होगी. इसका आदेश एनएचएम अभिय़ान निदेशक ने जारी कर दिया
                
                                        

                                        
Leave a Comment