Ranchi: लालपुर थाना थाना क्षेत्र स्थित रांची विश्वविद्यालय के सेंट्रल लाइब्रेरी में छात्रों के बीच जमकर मारपीट हुई. मारपीट में कई छात्रों को मामूली चोटें भी आईं. मारपीट की सूचना मिलते ही मौके पर सिटी डीएसपी समेत कई थानों की पुलिस पहुंची. पुलिस ने मामले को शांत कराया. मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस सेंट्रल लाइब्रेरी में कैंप कर रही है. पूरे मामले को लेकर पुलिस अन्य छात्रों से पूछताछ कर रही है.
इसे भी पढ़ें- जानिये क्या है जकात, रांची के आलिमों ने की ईमानदारी से वंचितों में बांटने की अपील
क्या है मामला
जानकारी के मुताबिक बैठने को लेकर छात्रों के दो गुटों के बीच बहस शुरू हुई. देखते ही देखते बहस मारपीट में बदल गई. दोनों तरफ से जमकर लात घूंसे चले. आदिवासी हॉस्टल और अन्य विश्वविद्यालयों के छात्र काफी संख्या में इस लाइब्रेरी में पढ़ाई करते हैं. प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करते हैं. इसके अलावा सामान्य पठन-पाठन के लिए भी विद्यार्थी लाइब्रेरी में पहुंचते हैं.
इसे भी पढ़ें- मोदी के पूर्व आर्थिक सलाहकार भल्ला के दावे मुंगेरी लाल के हसीन सपने जैसा